Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs SRH: रजत पाटीदार-पैट कमिंस को रेंगती रफ्तार का हुआ नुकसान, BCCI ने ठोका तगड़ा जुर्माना, खिलाड़ियों की भी हो गई जेब ढीली

    सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने दमदार खेल के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हरा दिया था। इस मैच के बाद दोनों ही टीमों के कप्तानों को बीसीसीआई की तरफ से कड़ी सजा मिली है जिससे दोनों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। इसके अलावा दोनों टीमों के खिलाड़ियों की भी जेब ढीली हो गई है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 24 May 2025 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    पैट कमिंस और रजत पाटीदार पर लगा जुर्माना

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों ही टीमों के कप्तानों की जेब कटी है। दोनों पर इस मैच में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया है। हैदराबाद ने इस मैच में 32 रनों से जीत हासिल की थी और इसी के साथ आरसीबी के टॉप-2 में बने रहने की संभावनाओं को तगड़ा झटका दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी कि दोनों टीमों के कप्तान समय सीमा में ओवर पूरे नहीं कर पाए जिसके कारण उन पर जुर्माना लगाया गया है। इसमें आरसीबी का नुकसान ज्यादा हुआ है क्योंकि उसके खिलाड़ियों की जेव ढीली हुई है।

    यह भी पढ़ें- India Squad: 3 खिलाड़ी थे टीम में जगह पाने के हकदार! चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज; एक तो इंग्लैंड में काट चुका है गदर

    लाखों का लगा चूना

    बयान के अनुसार, रजत पाटीदार पर 24 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया क्योंकि यह उनकी टीम का इस सीजन में धीमी ओवर गति का दूसरा उल्लंघन था। इसके अलावा आरसीबी की प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है उनपर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत-जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया।

    दूसरी ओर, पैट कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया क्योंकि यह उनकी टीम का पहला उल्लंघन था जो आईपीएल के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत आता है। आरसीबी की तरह हैदराबाद के खिलाड़ियों पर भी छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशतक-जो भी कम हो, का जुर्माना लगा है।

    इस मैच में रजत पाटीदार ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में हिस्सा लिया था और जितेश शर्मा ने आरसीबी की कप्तानी की थी। फिर भी नियमित कप्तान होने के नाते पाटीदार पर जुर्माना लगाया गया। यह नियम आईपीएल में स्पष्ट है कि धीमी ओवर गति की जिम्मेदारी स्थायी कप्तान पर होती है भले ही वह उस दिन मैदान पर कप्तानी न कर रहे हो।

    ऐसा रहा था मैच

    जहां तक मैच की बात है तो हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छब विकेट खोकर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। उसके लिए ईशान किशन ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी। इस विशाल स्कोर के जवाब में आरसीबी की टीम 19.3 ओवरों में 189 रनों पर ढेर हो गई थी। इस हार के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर खिसक गई और अब उसे टॉप-2 में जगह बनाने के लिए अपने अंतिम लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत की सख्त जरूरत है।

    यह भी पढ़ें- India Test Squad: भारतीय टेस्ट टीम से जुड़े 5 अनसुलझे सवालों के मिल गए जवाब, अजीत अगरकर ने किए बड़े खुलासे