India Test Squad: भारतीय टेस्ट टीम से जुड़े 5 अनसुलझे सवालों के मिल गए जवाब, अजीत अगरकर ने किए बड़े खुलासे
टीम एलान से पहले रोहित और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पांच सवाल चर्चा का खास विषय रहे। इनमें टेस्ट कप्तान ओपनिंग जोड़ी विराट कोहली का रिप्लेसमेंट यानी नंबर-4 का बल्लेबाज स्पिनर कौन होगा। साथ ही तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के बाद आखिरी कौन उनकी धरोहर को आगे बढ़ाएगा?
उमेश कुमा, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने शनिवार, 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम का एलान कर दिया। शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर नए युग के शुरुआत का शंखनाद किया है। ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग के साथ-साथ उपकप्तान भी बनाया गया है।
टीम एलान से पहले रोहित और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पांच सवाल चर्चा का खास विषय रहे। इनमें टेस्ट कप्तान, ओपनिंग जोड़ी, विराट कोहली का रिप्लेसमेंट यानी नंबर-4 का बल्लेबाज, स्पिनर कौन होगा। साथ ही तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के बाद आखिरी कौन उनकी धरोहर को आगे बढ़ाएगा? अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन पांचों सवालों को जवाब दे दिया।
नया टेस्ट कप्तान
रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद सवाल उठा कि अब टेस्ट कप्तान कौन होगा। रेस में जसप्रीत बुमराह आगे थे, लेकिन उनकी चोट ने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद शुभमन गिल का नाम चर्चा में आया और जब टीम का एलान हुआ तो इस पर मुहर लग गई कि गिल ही कप्तान होंगे।
ओपनिंग जोड़ी
रोहित-यशस्वी की जोड़ी टूटने के बाद इंग्लैंड दौरे पर ओपनिंग जोड़ी को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें केएल राहुल और शुभमन गिल आगे दिखे। टीम घोषित हुई तो उसे देखते हुए यह लग रहा है कि केएल राहुल ही जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि, अभिमन्यु ईश्वरन भी एक विकल्प हो सकते हैं।
नंबर-4 का बल्लेबाज
ओपनिंग जोड़ी के बाद सबसे महत्वपूर्ण स्थान तीन और चार नंबर है। नंबर-3 के लिए साई सुदर्शन फिट बैठ रहे हैं। वहीं, कप्तान शुभमन गिल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। या फिर इसके उलट भी हो सकता है। नंबर-3 पर गिल आ सकते हैं और नंबर-4 पर साई सुदर्शन।
कौन निभाएगा स्पिनर की भूमिका
इंग्लैंड दौरे के लिए तीन स्पिनर का चयन किया गया है। अनुभवी रवींद्र जडेजा के साथ वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को स्क्वाड में शामिल किया गया है। अनुभव के आधार पर टीम रवींद्र जडेजा के साथ ही आगे जाएगी, क्योंकि जडेजा बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। साथ फील्डिंग में चुस्त और दुरुस्त हैं।
तेज गेंदबाजी आक्रमण
जसप्रीत बुमराह के बार-बार चोटिल होने से उनका उत्तराधिकारी के चुनाव की चुनौती थी। अजीत अगरकर ने इसका तोड़ निकालते हुए प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी है। हालांकि, सिराज का अनुभव भी इन दोनों गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम-
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।