Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Squad: 3 खिलाड़ी थे टीम में जगह पाने के हकदार! चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज; एक तो इंग्लैंड में काट चुका है गदर

    Updated: Sat, 24 May 2025 03:41 PM (IST)

    बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान कर दिया है। शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। 18 सदस्यीय टीम में कुछ स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली। इनमें श्रेयस अय्यर मोहम्मद शमी और सरफराज खान शामिल हैं। शमी को चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है।

    Hero Image
    मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को नहीं मिली जगह।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने शनिवार, 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का एलान किया। शुभमन गिल को कप्तान तो ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली। टीम में नए खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। वहीं, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिनको स्क्वाड में जगह नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम का 20 जून से इंग्लैंड दौरे का आगाज होगा। इसके लिए चयन समिति ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम में श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और सरफराज खान को जगह नहीं मिली है। आइए जानते हैं इनका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन कैसा रहा है।

    श्रेयस अय्यर

    श्रेयस अय्यर का पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन मिला-जुला रहा था। दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने इंडिया-डी की अगुवाई की। साथ ही रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए श्रेयस ने कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए मध्य क्रम में खुद को साबित किया और 5 मैचों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए।

    इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस के प्रदर्शन की बात करें तो अय्यर ने अभी तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं। इनकी छह पारियों में वह मात्र 138 रन ही बना सके हैं। वहीं, इंग्लैंड की धरती पर मात्र एक टेस्ट मैच खेला है, जिसकी दोनों पारियों में 34 रन बनाए थे।

    सरफराज खान

    घरेलू क्रिकेट में गदर काटने के बाद सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। भारत में खेली गई इस सीरीज में सरफराज ने तीन टेस्ट मैच की पांच पारियों में 200 रन बनाए। इसमें नाबाद 68 रन की सर्वोच्च पारी भी शामिल रही। सरफराज ने कुल तीन अर्धशतक जमाए थे। हालांकि, वह इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का हिस्सा हैं। 

    मोहम्मद शमी

    अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 2012 से 2022 तक कुछ 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 27 पारियों में कुल 44 विकेट चटकाए।

    शमी ने 2014 से 2023 तक इंग्लैंड की धरती पर कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 25 पारियों में उनके नाम कुल 42 विकेट दर्ज हैं। उनकी इकॉनमी 3.50 की रही थी। इसके बावजूद भी शमी को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। शमी के टीम से बाहर होने की प्रमुख वजह उनकी एड़ी की चोट है, जो इस सीजन आईपीएल में भी देखने को मिली है।