Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dinesh Karthik Retirement: 16 साल, 6 टीम और एक खिताब... Dinesh Karthik ने IPL से लिया संन्यास, खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

    Updated: Thu, 23 May 2024 12:56 AM (IST)

    कार्तिक ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था मैं सचमुच चाहता हूं कि ऐसा न हो क्योंकि प्लेऑफ में कुछ मैच चेपॉक में होने हैं अगर मैं प्लेऑफ खेलने वापस आता हूं तो वह आखिरी हो सकता है नहीं तो मुझे लगता है कि यही आखिरी हो सकता है। हालांकि आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ मैच जीत लिया था।

    Hero Image
    Dinesh Karthik IPL Retirement, दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से लिया संन्यास। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Dinesh Karthik IPL Retirement: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की हार के बाद टीम का सफर समाप्त हो गया। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल से संन्यास की तैयारी कर ली है। चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान ही दिनेश कार्तिक ने इसकी पुष्टी कर दी थी। मैच के बाद उन्हें साथी खिलाड़ियों से गार्ड ऑफ ऑनर मिला। उन्होंने अपने दस्ताने उतारकर अभिवादन स्वीकार किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 172 रन बनाए थे। टीम की तरफ से रजत पटीदार ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने अपने आखिरी आईपीएल मुकाबले में 11 रन की पारी खेली।

    ऐसा रहा है आईपीएल करियर

    दिनेश कार्तिक ने साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के साथ आईपीएल करियर शुरू किया था। 2010 तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने कार्यकाल के बाद वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स, 2011), मुंबई इंडियंस (2012-13), 2014 में फिर से दिल्ली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2015), गुजरात लायंस (2016-17), कोलकाता नाइट राइडर्स (2018-21) के साथ जुड़े। साल 2022 में वह वापस आरसीबी में शामिल हो गए।

    यह भी पढे़ं- Virat Kohli को पहली बार आउट करते ही Chahal ने रचा इतिहास, तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले RR के पहले गेंदबाज

    साल 2013 में जीती है आईपीएल ट्रॉफी

    दिनेश कार्तिक साल 2013 में मुंबई में रहते हुए आईपीएल खिताब भी जीता था, जो उनका आज तक का एकमात्र आईपीएल खिताब है। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी के दौरान प्लेऑफ में भी पहुंचाया था। दिनेश कार्तिक ने 257 आईपीएल मैच खेल हैं। इस दौरान 135.36 की स्ट्राइक रेट से 4842 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन रहा है।

    यह भी पढ़ें- RCB vs RR: आउट थे Dinesh Karthik? अंपायर के फैसले पर मचा बवाल; खराब अंपायरिंग का लगा आरोप