RR vs RCB Eliminator Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फिर साबित हुई चोकर्स, राजस्थान ने एलिमिनेटर में दी पटखनी
आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से मुकाबला जीतकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru Live Updates IPL 2024: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। राजस्थान ने आरसीबी को चार विकेट से पटखनी देते हुए क्वालीफायर-2 में पहुंची।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने ठोस शुरुआत की। जायसवाल ने 45 रन की पारी खेली। हालांकि, तीन विकेट जल्दी गिरने से राजस्थान पर दबाव बन गया था लेकिन रियान पराग और शिमरन हेटमायर ने टीम को संभाला।
रियान पराग ने 36 रन बनाए और शिमरन हेटमायर 26 रन बनाकर आउट हुए। अंत में रोमवन पॉवेल ने दो चौके और एक सिक्स लगाकर मैच जिता दिया। सिराज को दो विकेट मिले।
आरसीबी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आवेश ने तीन विकेट झटके, जबकि आर अश्विन को दो सफलता मिली। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन रजत पाटीदार (34) रन बने।
विराट कोहली के बल्ले से 33 रन निकले, जबकि महिपाल लोमरोर ने 32 रन बनाए। राजस्थान की शानदार गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग भी शानदार रही। रोवमैन पॉवेल ने 4 शानदार कैच लपके।
राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से आरसीबी को मात दी। एक बार फिर आरसीबी चोकर्स साबित हुई। बड़े मुकाबले में कोहली का बल्ला एक फिर नहीं चला।
शिमरन हेटमायर की ताबड़तोड़ पारी के दम पर राजस्थान जीत के करीब पहुंच गई है। दोनों के बीच 40 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 154/4
चार विकेट गिरने के बाद राजस्थान रॉयल्स को रियान और हेटमायर का सहारा है। रियान 25 और हेटमायर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 126/4
राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिर चुका है। ध्रुव जुरेल रन आउट हुए। जुरेल ने 8 रन बनाए। कोहली के गजब के थ्रो पर ग्रीन ने रन आउट किया। 36 गेंद पर राजस्थान को 58 रन चाहिए। हेटमायर और रियान पराग क्रीज पर हैं।
14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 115/4
राजस्थान रॉयल्स को दो बड़े झटके लगे। यशस्वी जायसवाल 45 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद संजू सैमसन 17 रन बनाकर आउट हुए।
10.1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 85/3
संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के बीच 30 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। जायसवाल अपने अर्धशतक के करीब हैं। सैमसन 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जायसवाल 45 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 81/1
लॉकी फर्ग्युसन ने राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका दिया। कोहलर 15 गेंद पर 20 रन बनाकर बनाकर आउट हुए। कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आए हैं। जायसवाल 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 47/1
दो ओवर तक राजस्थान रॉयल्स ने धीमी शुरुआत की। पहले दो ओवर में मात्र 6 रन बने। तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल ने चार चौके लगाए। इस ओवर में कुल 16 रन बने।
तीन ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 22/0
आरसीबी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आवेश ने तीन विकेट झटके, जबकि आर अश्विन को दो सफलता मिली। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन रजत पाटीदार (34) रन बने। विराट कोहली के बल्ले से 33 रन निकले, जबकि महिपाल लोमरोर ने 32 रन बनाए। राजस्थान की शानदार गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग भी शानदार रही। रोवमैन पॉवेल ने 4 शानदार कैच लपके।
पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर आवेश खान ने दिनेश कार्तिक को अपना शिकार बनाया। इस दौरान कार्तिक 13 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए।
पारी के 15वें ओवर में आवेश खान ने रजत पाटीदार को 34 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। रियान पराग ने उनका कैच लपका।
पारी के 13वें ओवर में आर अश्विन ने तीसरी गेंद पर पहले कैमरन ग्रीन को रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान ध्रुव अपना खाता तक नहीं खोल सके। ऐसे में एक ही ओवर में आरसीबी को दो झटके लगे, जिससे पूरे मैच का रुख बदल गया।
पारी के 11 ओवर में आर अश्विन की गेंद पर रजत पाटीदार ने पुल शॉट जड़ा और इस दौरान ध्रुव जुरेल ने उनका लड्डू कैच टपकाया। रजत पाटीदार को इस तरह जीवनदान मिला और ये कैच मैच भी पलट सकता है।
11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 82/2 रहा।
56 रन के स्कोर पर आरसीबी को दूसरा झटका लगा। कप्तान फाफ डुप्लेसिस के बाद विराट कोहली 33 रन बनाकर आउट हुए। युजवेंद्र चहल ने उन्हें डोनोवन फरेरा के हाथों कैच कराया।
विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 29 रन बनाते ही आईपीएल में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। कोहली आईपीएल में 8000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
आरसीबी की टीम ने 37 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। ट्रेंट बोल्ट ने कप्तान फाफ डूप्लेसी को रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान फाफ डूप्लेसी 17 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। रोवमैन ने जिस तरह से गजब की डाइव लगाकर कैच लपका उसकी जमकर तारीफ हो रही है।
एलिमिनेटर मैच में आरसीबी की शुरुआत धीमी रही। 3 ओवर तक आरसीबी की टीम ने बिना विकेट गंवाए 17 रन बना लिए।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी की बैटिंग शुरू हो गई। पहले ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट गंवाए 2 रन रहा।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और फाफ डूप्लेसी की जोड़ी क्रीज पर मौजूद।
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पोवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट- स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयष प्रभुदेसाई, विजयकुमार , हिमांशु शर्मा
आरसीबी- विराट कोहली, फाफ डूप्लेसी( कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन
इम्पैक्ट- शुभम दुबे, दोनोवन, नांद्रे बर्गर, शिमरोन हेटमायर, तानुष कोटियन
एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया।
राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी के बीच एलिमिनेटर मैच का टॉस कुछ ही देर में होना है।
आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली अगर राजस्थान के खिलाफ मैच में 29 रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में 8000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। ऐसा कारनामा आजतक कोई भी आईपीएल में नहीं कर सका है।
राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी के बीच आईपीएल में कुल 18 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें आरसीबी ने 15 मैचों में जीत का स्वाद चखा है, जबकि 13 मैच राजस्थान ने जीते है। साल 2020 से अब तक आईपीएल में आरसीबी ने 10 मैचों में से 7 मैच राजस्थान के खिलाफ जीते हैं। ऐसे में आरसीबी का राजस्थान पर पलड़ा भारी है।
आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स से होना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि आधे घंटने पहले टॉस होगा।
