RCB vs RR: आउट थे Dinesh Karthik? अंपायर के फैसले पर मचा बवाल; खराब अंपायरिंग का लगा आरोप
IPL में अक्सर साधारण अंपायरिंग देखने को मिलती है। मौजूदा सीजन में भी बेहद खराब अंपायरिंग देखने को मिली। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में भी एक बार फिर खराब अंपायरिंग देखने को मिली। राजस्थान के तेज गेंदबाज आवेश खान की गेंद पर दिनेश कार्तिक को फील्ड अंपायर ने LBW आउट दिया था। टीवी अंपायर ने इस फैसले को पलट दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में अंपायर के एक फैसले को लेकर बवाल मचा हुआ है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज आवेश खान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को LBW कर दिया था। कार्तिक ने रिव्यू लिया और बच गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर खराब अंपायरिंग की खूब अलोचना हो रही है।
मामला 14 वें ओवर का है। आवेश खान ने दूसरी गेंद पर रजत पाटीदार को रियान पराग के हाथों कैच कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक आए। पहली ही गेंद पर आवेश ने दिनेश कार्तिक को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया। दिनेश कार्तिक ने रिव्यू किया।
टीवी अंपायर ने दिया नॉट आउट
रिव्यू में पहली बार देखने पर ऐसा लगा कि बल्ले से गेंद लगी है। गेंद आने से पहले कार्तिक का बल्ला पैड से टकराया तो अल्ट्राएज पर छोटा सा स्पाइक दिखा। फिर एक बड़ा स्पाइक दिखा, जिसे थर्ड अंपायर ने गेंद के बल्ले से टकराने समझा।
संगकारा की हुई रिजर्व अंपायर से बहस
हालांकि, थर्ड अंपायर ने अंपायर के फैसले को बदल दिया। दूसरी स्क्रीन पर देखकर ऐसा लग रहा था कि बल्ले और गेंद के बीच गैप है और आमतौर पर ऐसे स्पाइक्स तब दिखाई देते हैं जब गेंद पैड या शरीर से टकराती है। मैदान के बाहर डग आउट में राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर कुमार संगकारा रिजर्व अंपायर के पास पहुंचे और बहस करने लगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।