Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs RR: प्लेऑफ में फिर 'विराट' पारी नहीं खेल पाए कोहली, अभी तक लगाए हैं मात्र दो अर्धशतक

    Updated: Wed, 22 May 2024 09:17 PM (IST)

    अंतिम बार प्लेऑफ में कोहली के बल्ले से अर्धशतक 2016 में आया था। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दर्शकों को विराट के बल्ले से बड़ी पारी की आशा थी। विराट ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। विराट कोहली प्लेऑफ में दो बार अर्धशतक लगाए हैं।

    Hero Image
    विराट कोहली का प्लेऑफ में बल्ला रहा खामोश। फोटो- BCCI

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। आईपीएल के मौजूदा सत्र में 700 से ज्यादा रन बना चुके विराट कोहली भले ही ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हों, लेकिन प्लेऑफ में एक बार फिर उनके बल्ले से रन नहीं निकले। राजस्थान रायल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में विराट केवल 33 रन बनाकर आउट हुए। अच्छी लय में दिख रहे कोहली को युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी में फंसाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतिम बार प्लेऑफ में कोहली के बल्ले से अर्धशतक 2016 में आया था। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दर्शकों को विराट के बल्ले से बड़ी पारी की आशा थी। विराट ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

    प्लेऑफ में लगाए हैं दो अर्धशतक

    इस मैच से पहले विराट ने प्लेऑफ में 14 मैच खेले थे और केवल 25.66 की औसत से केवल 308 रन ही बना पाए थे। उनका स्ट्राइक रेट केवल 120.31 का था। राजस्थान के खिलाफ कोहली ने 24 गेंद में 137 की स्ट्राइक रेट से 33 रन ही बनाए। विराट ने प्लेऑफ में केवल दो ही अर्धशतक लगाए हैं।

    यह भी पढे़ं- क्रिकेट जगत में फिर फैला फिक्सिंग का साया, भारत के दो नागरिक भी शामिल; एक व्‍यक्ति गिरफ्तार

    फाफ डु प्लेसिस का बल्ला खामोश

    इनमें से एक उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2011 में 70 रन बनाए थे, जो उनकी प्लेऑफ में अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है। कोहली के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला भी खामोश रहा। फाफ केवल 17 रन ही बना सके। विराट और फाफ ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई थी और 4.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की थी। ट्रेंट बोल्ट ने फाफ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। बाउंड्री पर रोवमैन पावेल ने उनका शानदार कैच लपका।

    यह भी पढे़ं- Virat Kohli को पहली बार आउट करते ही Chahal ने रचा इतिहास, तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले RR के पहले गेंदबाज