Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs PBKS Playing XI: इस खिलाड़ी पर टिकी सबकी निगाहें, फाइनल में दोनों टीमें ऐसी Playing 11 आजमाएंगे!

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 05:30 AM (IST)

    RCB vs PBKS preview इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का फाइनल मैच आज यानी 3 जून को रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 730 बजे IST से खेला जाएगा जिसे दुनिया का सबसे बड़े स्टेडियम कहा जाता है। आरसीबी और पंजाब दोनों ही टीमों का लक्ष्य अपना पहला आईपीएल खिताब जीतना होगा।

    Hero Image
    IPL Final 2025 मैच के लिए PBKS vs MI Playing 11

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PBKS Vs RCB Playing XI Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का फाइनल मैच आज यानी 3 जून को रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे IST से खेला जाएगा, जिसे दुनिया का सबसे बड़े स्टेडियम कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी और पंजाब दोनों ही टीमों का लक्ष्य अपना पहला आईपीएल खिताब जीतना होगा। आरसीबी की टीम आईपीएल फाइनल में 3 बार कुल पहुंच चुकी है, जबकि पंजाब की टीम ने केवल एक बार (2014) में फाइनल में प्रवेश किया था।

    ऐसे में दोनों ही टीमें पहली बार चैंपियन बनने की तलाश में है। इस रोमांचक मुकाबले का विजेता प्रतिष्ठित आईपीएल 2025 ट्रॉफी उठाएगा। ऐसे में खिताबी जंग से पहले आइए जानते हैं पंजाब और आरसीबी की टीम किन-किन खिलाड़ियों को आज प्लेइंग-11 में आजमाती हुई नजर आ सकती हैं।

    IPL Final 2025 मैच के लिए आरसीबी बनाम पीबीकेएस संभावित प्लेइंग 11

    आरसीबी और पंजाब किंग्स उम्मीद के मुताबिक अपने विजयी संयोजनों के साथ उतरेंगे, जो उन्होंने अपने-अपने प्लेऑफ में उतारे थे। प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार हो सकती है-

    Punjab Kings XI Predicted

    RCB XI Predicted

    1. प्रियांश आर्य

    1. विराट कोहली

    2. जोश इंग्लिश (विकेटकीपर)

    2. फिल सॉल्ट (विकेटकीपर)
    3. श्रेयस अय्यर (कप्तान) 3. रजत पाटीदार (कप्तान)

    4. नेहाल वढेरा

    4. लियाम लिविंस्टन

    5. शशांक सिंह

    5. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

    6. मार्कस स्टोइनिस 6. रोमारियो शेफर्ड

    7. अजमातुल्लाह ओमरउजई

    7.क्रुणाल पांड्या

    8. विशक विजय कुमार

    8. भुवनेश्वर कुमार

    9. काइल जेमिसन

    9. यश दयाल

    10. युजवेंद्र चहल

    10. जोश हेजलवुड

    11. अर्शदीप सिंह 

    11. सुयश शर्मा

    PBKS vs RCB Final Preview

    लीग IPL 2025
    मैच पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी, फाइनल
    टाइम 7:30 PM IST, मंगलवार, 3 जून 2025
    वेन्यू नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

    यह भी पढ़ें: IPL Final का बादशाह कौन? 2008 से अब तक के विनर और रनर-अप टीमों की देखें लिस्ट

    आईपीएल फाइनल मैच 2025 आज हेड टू हेड रिकॉर्ड

    टीमें मैच जीते
    PBKS 18
    RCB 18

    आईपीएल में अब तक खेले गए मुकाबलों में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच 36 बार कड़ी टक्कर देखने को मिली है। इनमें से 18 मैचों में पंजाब किंग्स (PBKS) विजयी रही, वहीं, आरसीबी ने भी उतने ही 18 मैचों में जीत दर्ज की।  

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Closing Ceremony: शंकर महादेवन के सुरों से सजेगी महफिल, कब, कहां और कैसे देखें क्‍लोजिंग सेरेमनी Live

    पंजाब बनाम आरसीबी वेदर रिपोर्ट

    तापमान 35 डिग्री सेलसियस
    वेदर फॉरकास्ट 54% ह्यूमिडिटी
    बारिश की संभावना 10-20% चांस

    पंजाब बनाम आरसीबी पिच रिपोर्ट

    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल रही है। जैसा कि आईपीएल 2025 क्वालीफायर-2 में देखा गया, जहां दोनों ही टीम मुंबई और पंजाब ने 200 रनों का आंकड़ा पारी किया। मुंबई ने 203 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब ने 19वें ओवर में लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। अब फाइनल मैच में भी एक हाई स्कोरिंग मैच देखने की उम्मीदें हैं। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला कर सकता है, क्योंकि इस पिच पर रन चेज काफी फायदेमंद रहा है।

    पंजाब बनाम आरसीबी लाइव स्ट्रीमिंग

    आरसीबी और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (JioHotstar) ऐप पर देखी जा सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner