Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Closing Ceremony: शंकर महादेवन के सुरों से सजेगी महफिल, कब, कहां और कैसे देखें क्‍लोजिंग सेरेमनी Live

    पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मंगलवार को आईपीएल 2025 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। फाइनल से पहले क्‍लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा जिसमें मशहूर गीतकार शंकर महादेवन अपने सुरों से महफिल सजाएंगे। शंकर महादेवन अपनी प्रस्‍तुति से भारतीय सेना को ट्रिब्‍यूट देंगे। जानें कैसे देख सकते हैं क्‍लोजिंग सेरेमनी।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 02 Jun 2025 08:23 PM (IST)
    Hero Image
    आईपीएल 2025 ट्रॉफी के साथ श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार (Pic Credit- IPL X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आईपीएल 2025 अपने निर्णायक मैच की तरफ बढ़ चुका है। पंजाब‍ किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर हाई वोल्‍टेज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल का 18वां सीजन ऐतिहासिक बनेगा, जहां नया चैंपियन मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि आईपीएल 2025 का फाइनल पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में खेला जाना था। मगर भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीमा तनाव के कारण आईपीएल 10 दिनों तक निलंबित रहा। जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू हुआ तो फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद को सौंपी गई।

    बहरहाल, आईपीएल 2025 फाइनल से पहले क्‍लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, जो कि विशेष रहने वाली है। मशहूर गीतकार शंकर महादेवन सुरों की महफिल सजाएंगे। इस दौरान वो भारतीय सशस्‍त्र बल को ट्रिब्‍यूट देंगे। उनकी प्रस्‍तुति में ऑपरेशन सिंदूर में शामिल बहादुर जवानों को सम्‍मान दिया जाएगा और पहलगाम हमले में जिन्‍होंने अपनी जान गंवाई, उन्‍हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS Weather Forecast: फाइनल में 'विलेन' बनी बारिश तो क्या होगा? किसे मिलेगी ट्रॉफी; जानिए नियम

    चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2025 की क्‍लोजिंग सेरेमनी का आनंद आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

    आईपीएल 2025 क्‍लोजिंग सेरेमनी का आयोजन कब होगा?

    आईपीएल 2025 क्‍लोजिंग सेरेमनी का आयोजन मंगलवार यानी 3 जून 2025 को होगा।


    आईपीएल 2025 क्‍लोजिंग सेरेमनी कहां आयोजित होगी?

    आईपीएल 2025 क्‍लोजिंग सेरेमनी का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर किया जाएगा।


    आईपीएल 2025 क्‍लोज‍िंग सेरेमनी कितने बजे शुरू होगी?

    आईपीएल 2025 क्‍लोजिंग सेरेमनी मंगलवार शाम 6 बजे से शुरू होगी।


    आईपीएल 2025 क्‍लोजिंग सेरेमनी में कौन प्रस्‍तुति देगा?

    आईपीएल 2025 क्‍लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन विशेष प्रस्‍तुति देंगे। मशहूर गीतकार अपनी प्रस्‍तुति से भारतीय जवानों को ट्रिब्‍यूट देंगे।


    आईपीएल 2025 क्‍लोजिंग सेरेमनी का प्रसारण किस चैनल पर होगा?

    आईपीएल 2025 क्‍लोजिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।


    आईपीएल 2025 क्‍लोजिंग सेरेमनी की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

    आईपीएल 2025 क्‍लोजिंग सेरेमनी की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियोहॉस्‍टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच से संबंधित महत्‍वपूर्ण कवरेज आप जागरण डॉट कॉम से हासिल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Final RCB vs PBKS: टूट जाएगा प्रीति जिंटा का सपना, RCB की जीत पक्की, पंजाब को फिर मिलेगी निराशा