Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Weather Today:आईपीएल 2025 Final में 'विलेन' बनी बारिश तो क्या होगा? किसे मिलेगी ट्रॉफी; जानिए नियम

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 11:03 AM (IST)

    IPL 2025 final Ahmedabad Weather Forecast इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में आज रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs PBKS) का सामना पंजाब किंग्स से होना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। इस आईपीएल सीजन आईपीएल को नया चैंपियन मिलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमें अपने पहले IPL खिताब की तलाश में हैं।

    Hero Image
    RCB vs PBKS Weather Forecast: IPL 2025 Final में 'विलेन' बनी बारिश तो क्या होगा?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 final Weather Forecast। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मंगलवार को रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs PBKS) का सामना पंजाब किंग्स से होना है। यह मुकाबला आज यानी 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। इस सीजन आईपीएल को नया चैंपियन मिलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमें अपने पहले IPL खिताब की तलाश में हैं, ऐसे में खिताबी जंग दिलचस्प होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद का मौसम फैंस को डरा रहा हैं। क्वालीफायर-2 मैच में भी देखा गया कि बारिश की वजह से मैच में देरी हुई। ऐसे में अगर फाइनल में बारिश ने खलल डाला तो क्या होगा? हालांकि, BCCI और IPL ने ऐसे हालात से निपटने के लिए कड़े नियम बनाए हैं, जिसकी मदद से विजेता टीम का एलान होगा। आइए जानते हैं फाइनल मैच में बारिश विलेन बनती है तो क्या होता है।

    IPL Final 2025 के लिए Reserve Day रखा गया है

    दरअसल, आईपीएल फाइनल 2025 के लिए पहले से ही रिजर्व डे (Reserve Day IPL 2025 Final) रखा गया है। अगर 3 जून को किसी भी कारण चाहे वह बारिश हो या फिर कोई रुकावट मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो मैचअगले दिन यानी 4 जून को उसी समय और उसी स्थान पर फिर से शुरू होगा। इस नियम से फैंस का डर थोड़ा कम है कि कम से कम उन्हें पूरा मैच देखने को मिलेगा और विजेता का फैसला मैदान पर ही होगा।

    यानी कि IPL 2025 Final मैच में थोड़ी देरी से खेल को कोई खतरा नहीं होगा, क्योंकि मैच पूरा करने के लिए 120 मिनट तक का अतिरिक्त समय उपलब्ध है। हालाकि, अगर बारिश मंगलवार को खेल पूरा होने से रोकती है, तो फाइनल बुधवार, 4 जून को रिजर्व-डे पर खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 'बस जीतना है..' IPL 2025 Final से पहले कप्तान Shreyas Iyer को मां और बहन का खास संदेश

    DLS नियम कब लागू होगा?

    आपको बता दें कि आईपीएल 2025 फाइनल मैच में अगर बारिश या किसी दूसरी वजह से रुकावट आती है, तो डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) नियम लागू होगा। मैच का नतीजा निकालने के लिए कम से कम 5 ओवर हर टीम का खेल होना जरूरी है। यानी, अगर दोनों टीमें कम से कम 5-5 ओवर नहीं खेल पाती हैं, तो DLS नियम के तहत भी नतीजा नहीं निकाला जा सकेगा और मैच को रद्द माना जाएगा।

    Reserve Day पर भी बारिश की वजह से धुला मैच तो क्या?

    अगर 3 जून और 4 जून दोनों ही दिन बारिश की वजह से मैच 5-5 ओवर का भी नहीं हो पाता तो विजेता टीम का फैसला लीग स्टेज में टीमों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। नियम के अनुसार, ऐसी स्थिति में जो टीम लीग चरण की अंक तालिका में सबसे पहले स्थान पर होगी, उसे विजेता घोषित किया जाएगा। इसका मतलब पंजाब किंग्स को फायदा होगा, क्योंकि वह आरसीबी से बेहतर स्थिति में है और अंक तालिका के टॉप पर है।

    IPL 2025 Final मैच में क्या सुपर ओवर होगा?

    आईपीएल 2025 फाइनल मैच अगर रिजर्व डे वाले दिन भी 5-5 ओवर का नहीं हो पाता है, लेकिन मैच को पूरी तरह से रद्द करने से पहले आपके पास समय होता है तो अंपायर और मैच रेफरी सुपर ओवर करा सकते हैं ।

    बता दें कि सुपर ओवर उस वक्त होता है जब मैच या तो टाई हो या फिर कम से कम 5-5 ओवर का भी मैच ना खेला जा सकें।