Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बस जीतना है..' IPL 2025 Final से पहले कप्तान Shreyas Iyer को मां और बहन का खास संदेश

    Shreyas Iyer Mother Sister Message इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन का फाइनल मैच आज खेला जाना है। जहां दो टीमें जो अपना पहला खिताब जीतने का सपना देख रही हैं श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स और रजत पाटीदार की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले ग्रैंड फाइनल में आमने-सामने होंगी।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 03 Jun 2025 10:35 AM (IST)
    Hero Image
    Shreyas Iyer के परिवार का PBKS को खास संदेश

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shreyas Iyer Mother Message: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन का फाइनल मैच आज खेला जाना है। जहां दो टीमें जो अपना पहला खिताब जीतने का सपना देख रही हैं श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स और रजत पाटीदार की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले ग्रैंड फाइनल में आमने-सामने होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी की टीम अपना चौथा फाइनल खेलेगी, वहीं पंजाब किंग्स 2014 के बाद पहली बार खिताबी मुकाबले में वापसी कर रही है। दोनों ही टीमों के पास 18 साल के ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर पहली बार प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाने का सुनहरा मौका है। इस खिताबी जंग से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के परिवार ने एक भावुक वीडियो के जरिए संदेश साझा किया है। वह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

    Shreyas Iyer के परिवार का PBKS को खास संदेश

    दरअसल, पंजाब किंग्स के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर की गई वीडियो में श्रेयस अय्यर के परिवार का संदेश साझा किया है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है। इस वीडियो में अय्यर की मां और बहन ने पूरी पंजाबी भावना के साथ अपनी शुभकामनाएं पंजाब टीम को भेजी हैं, जिसकी शुरुआत 'चढ़दी कला' (यानी हाई मनोबल और सकारात्मकता तरीके से खेलने) से की है।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्‍स कैसे फाइनल तक पहुंचा? 'अय्यर ब्रिगेड' का हर मैच में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

    श्रेयस अय्यर की बहन ने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए पंजाब किंग्स की किस्मत पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि पहले दिन से हमारा समर्थन करने के लिए सभी पंजाब के फैंस का धन्यवाद। हम बहुत-बहुत आभारी हैं। टीम को कल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। और हमें आप सभी पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। कल हमारा दिन है। बस बाहर जाओ और कप उठाओ। और हम कल के लिए बहुत उत्साहित हैं।

    वहीं, श्रेयस की माता ने भी पंजाब किंग्स को संदेश देते हुए कहा, "ऑल द बेस्ट, एवरीवन। बस जीतना है।"