Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs KKR: बिना खेले ही टॉप पर पहुंची आरसीबी, कोलकाता के सपने पर फिर गया पानी, प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर

    बारिश ने आईपीएल-2025 की शुरुआत पर पानी फेर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच बारिश के कारण नहीं हो सका। लेकिन फिर भी आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। कोलकाता का प्लेऑफ में जाने का सपना भी टूट गया है।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 17 May 2025 11:00 PM (IST)
    Hero Image
    आरसीबी और केकेआर का मैच बारिश के कारण धुला

    नई दिल्ली, जेएनएन: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली को सम्मान देने के लिए प्रशंसक सफेद जर्सी पहनकर कर आए थे, लेकिन उनको निराशा हाथ लगी। भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव खत्म होने के बाद दोबार शुरू हुए आईपीएल में शनिवार को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला वर्षा के कारण नहीं खेला जा सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज वर्षा के कारण तय समय पर टॉस तक नहीं हो सका। दोनों टीमों के खिलाड़ी वर्षा रुकने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अंत में मैच को रद करने का फैसला किया गया और दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिया गया। इसी एक अंक के साथ आरसीबी की टीम 12 मैचों में 17 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को और मजबूत कर लिया है। वहीं, केकेआर की टीम 12 अंक के साथ प्लेआफ की रेस से बाहर हो गई।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Final: ईडन गार्डन्स में होगा आईपीएल 2025 का फाइनल? सौरव गांगुली के बयान ने मचाई हलचल

    फैंस का जुनून नहीं हुआ कम

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वे टी20 से पिछले साल संन्यास ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली का यह पहला मौका था, लेकिन वह वर्षा के कारण खेलने नहीं उतरे। उनके सम्मान में प्रशंसक सफेद जर्सी में मैच देखने पहुंचे थे। कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद प्रशंसक सफेद जर्सी पहनकर चिन्नास्वामी स्टेडियम आए थे। फैंस ने कोहली की 18 नंबर की जर्सी पहने थी।

    प्लेऑफ के बेहद करीब आरसीबी

    इस मुकाबले के रद्द होने के बाद आरसीबी ने अपना एक पैर प्लेऑफ में रख लिया है। अब आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए एक ही अंक चाहिए जबकि उसके दो मैच अभी बचे हुए हैं। आरसीबी इस मैच के रद्द होने से खुश नहीं होगी क्योंकि अगर वो ये मैं जीत जाती तो प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन जाती। अब इसके लिए आरसीबी को 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच का इंतजार करना होगा।

    यह भी पढे़ं- 'अगर RCB फाइनल में पहुंचती है तो मैं...', एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली और फ्रेंचाइजी से किया स्पेशल वादा