Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Final: ईडन गार्डन्स में होगा आईपीएल 2025 का फाइनल? सौरव गांगुली के बयान ने मचाई हलचल

    Updated: Sat, 17 May 2025 10:58 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के बीसीसीआई के साथ बहुत अच्छे संबंध का हवाला देते हुए उम्मीद जताई की ईडन गार्डन्स आईपीएल के फाइनल की मेजबानी करेगा। हालांकि बोर्ड ने संशोधित कार्यक्रम में तीन जून को खेले जाने वाले फाइनल के वेन्यू की जानकारी नहीं दी है।

    Hero Image
    सौरव गांगुली ने आईपीएल फाइनल वेन्यू पर दी अपनी राय। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने खुलासा किया है कि ईडन गार्डन्स आईपीएल 2025 के फाइनल की मेजबानी करेगा। इसके लिए बीसीसीआई से बातचीत चल रही है। गांगुली ने उम्मीद जताई है कि सकारात्मक रिजल्ट मिलेंगे। बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 का जो नया शेड्यूल जारी किया है, उसमें प्लेऑफ के मैचों के वेन्यू का एलान नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद 9 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बीच में रोक दिया गया था। इसके बाद आईपीएल को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि, दोनों देशों के बीच सीज फायर पर सहमति बनने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी किया।

    नए वेन्यू का एलान नहीं

    बीसीसीआई ने अभी तक प्लेऑफ के लिए नए वेन्यू का एलान नहीं किया है। ऐसे में गांगुली ने इस मामले पर अपने विचार साझा किए और पीटीआई से बात करते हुए कहा कि फाइनल ईडन गार्डन्स में हो इसके लिए वह बीसीसीआई अधिकारियों के साथ नियमित बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।

    'सीएबी और बीसीसीआई के बीच संबंध अच्छे'

    गांगुली ने कहा, नहीं, नहीं, हम कोशिश कर रहे हैं। बीसीसीआई से बात कर रहे हैं। क्या फाइनल को दूसरे स्थान पर करना इतना आसान है? यह ईडन का है और मुझे यकीन है कि सब कुछ सुलझ जाएगा। बीसीसीआई के बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं।

    इसके अलावा सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर भी अपनी राय दी। पू्र्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि रोहित, कोहली के संन्यास से वह स्तब्ध हैं। हालांकि, उनका मानना है कि संन्यास लेना खिलाड़ियों का अपना निजी मामला है।

    'संन्यास लेना खिलाड़ी का निजी फैसला'

    दादा ने कहा, यह उनका अपना फैसला है। क्या कोई अपनी इच्छा के बिना खेल छोड़ सकता है? लेकिन यह एक शानदार करियर रहा है और रोहित शर्मा के लिए भी यही बात लागू होती है। कोहली के संन्यास ने मुझे चौंका दिया है।

    बता दें कि भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। इसके कुछ ही दिन बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दोनों खिलाड़ियों ने टी20I से पहले ही संन्यास ले लिया था। अब वह मात्र वनडे टीम में नजर आएंगे।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025 RCB vs KKR Highlights: बारिश ने बिगाड़ा खेल, कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर; बेंगलुरु का इंतजार बढ़ा