IPL 2025 RCB vs KKR Highlights: बारिश ने बिगाड़ा खेल, कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर; बेंगलुरु का इंतजार बढ़ा
IPL 2025 RCB vs KKR Live: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। दोनों टीमों के एक-एक अंक मिले। कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
IPL 2025 RCB vs KKR Live: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सैन्य टकराव के कारण स्थगित IPL शनिवार, 17 मई को दोबारा शुरू हुआ। हालांकि, बारिश के चलते मजा किरकिरा हो गया। बेंगलुरु में खेला जाने वाला आरसीबी और केकेआर का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
शाम से शुरू हुई बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो सका। देर रात मैच रेफरी ने दोनों कप्तानों से बात करके मैच रद्द करने का एलान किया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। कोलकाता अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं, आरसीबी का भी इंतजार बढ़ गया है।
IPL 2025 RCB vs KKR Live: बारिश के चलते रद्द हुआ मैच
बारिश के चलते आरसीबी और केकेआर का मैच रद्द हो गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है। मैच में टॉस तक नहीं हो सका। शाम से शुरू हुई बारिश रुकी ही नहीं। कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
IPL 2025 RCB vs KKR Live: ओवर्स की कटौती जारी
बारिश अभी भी जारी है। 8.30 से ही ओवरों की कटौती शुरी हो गई है। 5-5 ओवर का खेल होने के लिए निर्धारित समय 10.56 pm है। अगर तब भी मैच नहीं शुरू हो सका तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे।
IPL 2025 RCB vs KKR Live: बारिश हुई फिर तेज
बारिश फिर तेज हो गई है। अब सुपर सॉपर्स को वापस मैदान के बाहर ले जाया जा रहा है। अब मैच होने की संभावना कम हो गई है।
IPL 2025 RCB vs KKR Live: अंपायर्स आए मैदान पर
अंपायर्स इस समय मैदान पर मौजूद हैं और ग्राउंड स्टाफ से बात कर रहे हैं। हालांकि, 8.30 से ओवरों की कटौती शुरू हो जाएगी। ग्राउंड स्टाफ मैदान को खेलने लायक बनाने में लगे हैं। हालांकि हल्की बारिश अभी भी जारी है।
IPL 2025 RCB vs KKR Live: स्टेडियम के ऊपर उड़ा कबूतरों का ग्रुप
बारिध थमने के बाद स्टेडियम के ऊपर कबूतरों का ग्रुप उड़ते हुए दिखाई दिए। हालांकि, बूंदा जारी है।
Whole stadium in Whites and even Group of White pigeons flying over chinnaswamy stadium. 🤍🥹
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 17, 2025
- This is Just Beautiful..!!!! pic.twitter.com/tqd2rF5K4H
IPL 2025 RCB vs KKR Live: बूंदाबांदी जारी
बारिश धीमी होकर बूंदाबांदी में बदल गई है और टॉस पर अभी कोई अपडेट नहीं है।
IPL 2025 RCB vs KKR Live: बारिश हुई धीमी
बारिश धीमी हो गई है। अगर 45 मिनट में बारिश नहीं रुकी तो ओवर्स में कटौती शुरू हो जाएगी। फैंस मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
IPL 2025 RCB vs KKR Live: बारिश फिर हुई तेज
बारिश एक बार फिर तेज हो गई है। 8.45 pm से ओवरों में कटौती शुरू हो जाएगी और कम से कम 5-5 ओवर का मैच होने के लिए खेल का 10.56 पर शुरू होना जरूरी है। फिलहाल, फैंस ने फिंगर क्रास कर ली है।
IPL 2025 RCB vs KKR Live: बारिश हुई हल्की
बारिश हल्की हो गई है, लेकिन अभी भी जारी है। ऐसे में टॉस होने में अभी भी देरी है। फैंस मैच होने का इंतजार कर रहे हैं।
IPL 2025 RCB vs KKR Live: बारिश के चलते टॉस में देरी
बारिश अभी तेज हो रही है। टॉस का टाइम हो गया है, लेकिन बारिश ने अभी तक खेल बिगाड़ दिया है। इतना तय है कि अभी मैच के आगाज के लिए काफी इंतजार करना होगा।
IPL 2025 RCB vs KKR Live: फैंस के दुआ में उठे हांथ
बारिश अभी भी जारी है। फैंस बारिश थमने की प्रार्थना कर रहे हैं।
HEAVY RAIN AT CHINNASWAMY STADIUM...!!! 🤯 pic.twitter.com/lgL6SUNla6
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 17, 2025
IPL 2025 RCB vs KKR Live: बारिश के बीच पहुंच रहे फैंस
बारिश अभी भी काफी तेज हो रही है। हालांकि, बारिश फैंस को मैदान पर आने से नहीं रोक पाई है। लाल जर्सी में लोग काफी संख्या में आए हैं लेकिन सफेद जर्सी में भी लोग अच्छी खासी संख्या में पहुंच रहे हैं।
IPL 2025 RCB vs KKR Live: बेंगलुरू में जमकर हो रही बारिश
बेंगलुरू में फिलहाल तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते कवर्स के ऊपर काफी पानी है। थोड़े बहुत दर्शक मैदान पर आ गए हैं।
IPL 2025 RCB vs KKR Live: आरसीबी को खलेगी जोश की कमी
आरसीबी के लिए हेजलवुड नहीं होंगे, जो कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। आरसीबी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के संपर्क में है, और हेजलवुड के प्लेऑफ के लिए वापसी की उम्मीद है। हालांकि, सामने WTC की चुनौती है।
IPL 2025 RCB vs KKR Live: मैदान पर बिछे हैं कवर्स
शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश के चलते मैदान पर कवर्स बिछे हुए हैं। पिच को पूरी तरह से कवर्स से ढका गया है।
IPL 2025 RCB vs KKR Live: बारिश और आंधी तूफान की आशंका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के दौरान गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शाम को बारिश होगी और बीते शुक्रवार और शनिवार को भी हुई थी।