'अगर RCB फाइनल में पहुंचती है तो मैं...', एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली और फ्रेंचाइजी से किया स्पेशल वादा
रजत पाटीदार की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन में शानदार फॉर्म में है। टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से सिर्फ एक जीत दूर है। पहली बार आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश में जुटी आरसीबी प्लेऑफ के बहुत करीब है। केकेआर के खिलाफ जीत उन्हें प्लेऑफ तक ले जाएगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आरसीबी के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान डिविलियर्स ने कहा कि वह अपने दोस्त विराट कोहली के साथ ट्रॉफी उठाना चाहते हैं। इसलिए अगर आरसीबी फाइनल में पहुंचती है तो वह निश्चित रूप से भारत आएंगे।
रजत पाटीदार की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन में शानदार फॉर्म में है। टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से सिर्फ एक जीत दूर है। पहली बार आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश में जुटी आरसीबी अगर शनिवार को गत चैंपियन केकेआर के खिलाफ जीत हासिल करती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली इस सीजन की पहली टीम बन जाएगी।
'मैं आऊंगा भारत'
मैच से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और आरसीबी के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने कहा कि अगर फ्रेंचाइजी फाइनल में जगह बनाने में सफल रही तो वह निश्चित रूप से भारत आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह विराट कोहली के साथ ट्रॉफी उठाना चाहेंगी।
डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कहा, मेरे शब्दों पर गौर करिए, अगर आरसीबी फाइनल में पहुंचती है तो मैं टीम के साथ स्टेडियम में रहूंगा। विराट कोहली के साथ ट्रॉफी उठाने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं मिलेगी। मैंने कई सालों से ऐसा करने की कोशिश की है।
11 साल तक खेले आरसीबी के लिए
गौरतलब हो कि एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 11 साल तक आरसीबी के लिए खेला। वह 2011 से 2021 तक टीम के अहम खिलाड़ी रहे। उन्होंने विराट कोहली के साथ कई यादगार साझेदारियां कीं। एक समय आरसीबी के पास कोहली, डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे घातक बल्लेबाजी लाइनअप थी लेकिन, इसके बावजूद भी आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
3 जून को खेला जाएगा फाइनल
बता दें कि आईपीएल का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। प्लेऑफ 29 मई से शुरू होंगे। क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर-29 और 30 मई को खेले जाएंगे। क्वालीफायर-2, 1 जून को होगा। प्लेऑफ के लिए अभी तक कोई भी टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।