Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या RCB इस साल आईपीएल खिताब जीतेगी? एबी डिविलियर्स के जवाब ने मचा दिया है तहलका

    आरसीबी ने अपने पहले मैच में गत चैंपियन केकेआर को हराया था। साल 2008 के बाद इन दोनों टीमों के बीच उद्घाटन मैच खेला गया था। 17 साल पहले आरसीबी को हार का मुंह देखने को मिला था। ब्रेंडन मैकुलम ने ऐतिहासिक पारी खेली थी। इसके बाद 17 साल बाद आरसीबी ने चेन्नई को उसी के घर में पटखनी दी।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 29 Mar 2025 07:29 PM (IST)
    Hero Image
    एबी डिविलियर्स का बयान वायरल हो रहा है। फोटो- BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल में अपनी सबसे बेहतरीन शुरुआत की है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के रिटायर्ड खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को लगता है कि टीम का संतुलन पिछले सीजनों की तुलना में '10 गुना बेहतर' है। रजत पाटीदार की अगुआई में RCB ने शुक्रवार को चेपॉक में पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2008 में उद्घाटन सीजन के बाद से यह चेन्नई में CSK के खिलाफ RCB की पहली जीत भी थी। बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने पॉडकास्ट 'एबी डिविलियर्स 360' पर कहा, 'RCB टीम का संतुलन पिछले सीजन की तुलना में 10 गुना बेहतर है।

    टीम में अच्छा संतुलन

    साउथ अफ्रीका के इस महान खिलाड़ी ने कहा, पिछले साल आईपीएल नीलामी में मैंने आरसीबी को संतुलन की जरूरत के बारे में बात की थी। यह गेंदबाजों, बल्लेबाजों या फील्डरों के बारे में नहीं है... यह आईपीएल टीमों और विकल्पों में एक अच्छा संतुलन रखने के बारे में है।

    बदल गए हैं भुवी

    डिविलियर्स ने कहा, मैंने भुवी को देखा और सोचा कि 'वह नहीं खेलेगा और वह आ गया।' यही आप चाहते हैं। आप ऐसे लोगों को चाहते हैं जो कहें 'वाह, यह लड़का बदला है'। वह पहले गेम (केकेआर के खिलाफ) में शुरुआती लाइनअप में भी नहीं था और अब वे दूसरे गेम में किसी और की जगह भुवी कुमार को ला रहे हैं। यह वह संतुलन और गहराई है जिसकी आपको टीम में जरूरत है।

    बेहतरीन दिख रही टीम

    मिस्टर 360 डिग्री ने कहा, आरसीबी के लिए शानदार शुरुआत और यह वास्तव में अच्छा लग रहा है। हम इस बात पर विचार नहीं कर रहे हैं कि 'क्या यह वह साल है जब आरसीबी आईपीएल जीतेगी?' लेकिन मेरा मानना ​​है कि यह आरसीबी की अब तक की सबसे अच्छी शुरुआत है। टीम बेहतरीन दिख रही है।

    17 साल बाद बदला इतिहास

    बता दें कि आरसीबी ने अपने पहले मैच में गत चैंपियन केकेआर को हराया था। साल 2008 के बाद इन दोनों टीमों के बीच उद्घाटन मैच खेला गया था। 17 साल पहले आरसीबी को हार का मुंह देखने को मिला था। ब्रेंडन मैकुलम ने ऐतिहासिक पारी खेली थी। इसके बाद 17 साल बाद आरसीबी ने चेन्नई को उसी के घर में पटखनी दी।

    यह भी पढ़ें- CSK vs RCB: जो कोहली-कुंबले नहीं कर सके रजत पाटीदार ने किया वो काम, 17 साल बाद चेन्नई के गढ़ में जीती आरसीबी