Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs RCB: जो कोहली-कुंबले नहीं कर सके रजत पाटीदार ने किया वो काम, 17 साल बाद चेन्नई के गढ़ में जीती आरसीबी

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के इतिहास का एक पन्ना पलट दिया है। 17 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर चेपॉक में मात दे दी है। जो काम अनिल कुंबले केविन पीटरसन डेनियल विटोरी विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसिस इतने सालों में नहीं कर पाए थे। वो काम रजत पाटीदार ने कप्तानी के पहले ही सीजन में कर दिया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 28 Mar 2025 11:16 PM (IST)
    Hero Image
    17 साल बाद पहली बार चेपॉक में जीती आरसीबी की टीम। फोटो- IPL

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेपॉक में अपना पहला मैच जीता। रजत पाटीदार की अगुआई में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में 50 रन से मात दी। साल 2008 के बाद सीएसके पहली बार आरसीबी के खिलाफ अपने घर में हारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल द्रविड़ की कप्तानी में आखिरी बार आरसीबी जीती थी। इसके बाद कुंबले, केविन पीटरसन, डेनियल विटोरी, विराट और फॉफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी को जीत नसीब नहीं हो पाई। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके 146 रन ही बना सकी। 

    टॉस जीतकर ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने तेज शुरुआत की लेकिन धोनी की चुस्ती ने सीएसके को जल्दी सफलता दिला दी। पांचवें ओवर में धोनी ने विकेट के पीछे से अपना कमाल दिखाते हुए फिल सॉल्ट (32) को स्टंप्स आउट कर 45 रन की साझेदारी को तोड़ा। देवदत्त पडिक्कल 27 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने।

    रजत को मिले तीन जीवनदान

    विराट कोहली 31 रन बनाकर नूर अहमद का दूसरा शिकार बने। हालांकि, दूसरे छोर से कप्तान रजत पाटीदार ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। रजत पाटीदार को तीन बार जीवनदान मिला। अंत के ओवर में टिम डेविड 8 गेंद पर 22 रन की तूफानी पारी खेली। टिम ने आखिरी ओवर में तीन लगातार सिक्स लगाकर टीम का स्कोर 7 विकेट पर 196 रन तक पहुंचा दिया।

    चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से नूर अहमद ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं, मथीशा पथिराना ने दो विकेट हासिल किए, जबकि, खलील और अश्विन को एक-एक विकेट मिला। मैच के दौरान चेन्नई की खराब फील्डिंग देखने को मिली।

    हेजलवुड ने दिए दोहरे झटके

    आरसीबी के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ही ओवर में टीम ने दो बड़ी विकेट गंवा दी। जोश हेजलवुड ने पहले राहुल त्रिपाठी (5) और फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0) को आउट कर चेन्नई पर दबाव बना दिया।

    धोनी का दिखा पावर

    इसके बाद चेन्नई ने दीपक हुड्डा (4) और सैम करन (8) का विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिया। यश दयाल ने एक ही ओवर में सेट बल्लेबाज रचिन रविंद्र (41) और शिवम दुबे (19) को क्लीन बोल्ड कर सीएसके की रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी। लियम लिविंगस्टन ने दो विकेट लेकर जख्मों पर नमक रगड़ दिया। धोनी ने 16 गेंद 30 रन की नाबाद पारी खेली। फिर चेन्नई 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। जोश हेडलवुड ने तीन विकेट चटकाए।  

    यह भी पढे़ं- CSK vs RCB: कोहली का 'विराट' कीर्तिमान, शिखर धवन का तोड़ा रिकॉर्ड; लिखा नया इतिहास