Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs KKR: फैंस ने ही नहीं कुदरद ने भी ठोका विराट कोहली को सलाम, चिन्नास्वामी के ऊपर दिखा गजब नजारा, छा गया 18 नंबर

    Updated: Sat, 17 May 2025 10:35 PM (IST)

    विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आरसीबी फैंस ने आज के मैच में कोहली को खास तोहफा देना चाहा और इसलिए अधिकतर फैंस कोहली की ...और पढ़ें

    Hero Image
    चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिखी विराट कोहली के नाम की धूम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 की दोबारा शुरुआत आज से हो रही है। वापसी के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से है, लेकिन बारिश ने इस मैच में खलल डाल दिया है। इस मैच में आरसीबी के फैंस एक खास तैयारी से आए थे। अधिकांश फैंस सफेद रंग की 18 नंबर की जर्सी पहने हुए थे। ये फैंस का विराट कोहली को सलाम करने का तरीका था जिसमें कुदरद भी अनोखे तरीके से शरीक हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्हें अपना फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। इसके एवज में आरसीबी फैंस के एक समूह ने फैंस से अपील की थी कि वह शनिवार को मैच में कोहली की 18 नंबर की टेस्ट जर्सी पहनकर आएं। फैंस ने ऐसा ही किया और अधिकतर स्टेडियम में फैंस ये जर्सी पहने हुए दिखे। हालांकि, बारिश ने मैच होने नहीं दिए। लगातार हो रही बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- 'अब मुझे टिकट दिलवा देना', वानखेड़े में रोहित शर्मा के नाम हुआ स्टैंड तो राहुल द्रविड़ ने हिटमैन से कर दी डिमांड, Video वायरल

    चिन्नास्वामी के ऊपर दिखा गजब नजारा

    विराट कोहली का सम्मान करने में कुदरद भी पीछे नहीं रही। चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर सफेद कबूतरों का एक झंडु देखा गया था। फैंस ने इसे कैमरे में कैद कर लिया और कई लोगों ने माना कि नेचर भी कोहली को सलाम ठोकने आया है। स्टेडियम में मौजूद ज्यादतर दर्शक सफेद जर्सी पहने हुए दिखे ऊपर से सफेद कबूतरों के झुंडे ने कोहली के लिए बने माहौल को और शानदार बना दिया। पूरा स्टेडियम सफेद रंग से पटा हुआ नजर आ रहा था।

    इसी कारण कोहली की टेस्ट जर्सी की सेल की डिमांड में इजाफा देखने को मिला था। सोशल मीडिया पर भी इस बात की जमकर चर्चा हो रही थी कि कोहली की टेस्ट जर्सी को लेकर फैंस पागल हैं और मैदान पर ये बात सच होती भी दिखी।

    14 साल का करियर खत्म

    कोहली ने इसी के साथ अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर को भी खत्म कर दिया। जो सफर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुआ था वो थम गया। इस दौरान कोहली कई बड़े मुकाम हासिल करने चूक गए। वह टेस्ट में 10,000 रन भी पूरे नहीं कर पाए। उम्मीद थी कि कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, लेकिन अब ये नामुमकिन सा दिख रहा क्योंकि अब कोहली सिर्फ वनडे खेलेंगे और सचिन के बराबर पहुंचने से 18 शतक दूर हैं। वनडे में भी कोहली का करियर ज्यादा लंबा नजर नहीं आ रहा है।

    यह भी पढे़ं- 'अगर RCB फाइनल में पहुंचती है तो मैं...', एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली और फ्रेंचाइजी से किया स्पेशल वादा