'अब मुझे टिकट दिलवा देना', वानखेड़े में रोहित शर्मा के नाम हुआ स्टैंड तो राहुल द्रविड़ ने हिटमैन से कर दी डिमांड, Video वायरल
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड हुआ है। इस मौके पर भारत के पूर्व कोच और इस समय राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच की भूमिका निभा रहे राहुल द्रविड़ ने उन्हें अनोखे अंदाज में बधाई दी है। इसी के साथ राहुल ने रोहित के सामने एक डिमांड भी रख डाली है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा को हाल ही में मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने सम्मानित किया है। एमसीए ने ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रोहित के नाम पर रख दिया है। रोहित के लिए ये खास मौका है और उन्होंने इस बात को कबूला भी। इस मौके पर उन्हें कई लोग बधाई दे रहे हैं, लेकिन भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने जो बधाई दी है वो अनोखी है। राहुल ने साथ ही रोहित के सामने टिकटों की मांग भी रख डाली है।
राहुल इस समय आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कोच हैं। उनकी कोचिंग और रोहित की कप्तानी में ही भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप-2024 जीता था। राहुल और रोहित की दोस्ती काफी अच्छी मानी जाती है। द वॉल के नाम से मशहूर राहुल ने रोहित को अलग अंदाज में बधाई दी है।
यह भी पढ़ें- 'अगर RCB फाइनल में पहुंचती है तो मैं...', एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली और फ्रेंचाइजी से किया स्पेशल वादा
'टिकट के लिए संपर्क करूंगा'
रोहित की आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें राजस्थान के कोच भारतीय वनडे टीम के कप्तान को बधाई दे रहे हैं। राहुल ने कहा, "हाय रोहित, लगता है कि तुमने उन स्टैंड में काफी छक्के मारे होंगे और इसलिए उन्हें तुम्हारे नाम पर स्टैंड करना पड़ा, लेकिन बधाई हो। मुझे पता है कि दुनिया के सबसे शानदार स्टेडियमों में से एक वानखेड़े में एक लड़के की तरह जब तुम जाते होगे तो तुम्हें वहां खेलना पसंद होगा। तुमने वहां कुछ शानदार प्रदर्शन की उम्मीद भी लगाई होगी, जो तुमने किया भी।"
राहुल ने आगे कहा, "मैं ये नहीं कह सकता कि तुमने कभी सपना देखा होगा कि तुम्हारे नाम पर वहां स्टैंड होगा। लेकिन अब तुम्हारे नाम पर वो है। ये मुंबई और भारतीय क्रिकेट में जो तुमने योगदान दिया है उसका उपयुक्त पुरस्कार है। तुम इसके हकदार थे। बधाई हो। उम्मीद है कि ये परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा दिन रहा होगा। तुम जितने मैच खेलों वहां रोहित शर्मा स्टैंड में कई और छक्के पड़ते हुए देखना चाहूंगा। और जब मुझे टिकटों की कमी पड़ेगी, अब चूंकि तुम्हारे नाम पर स्टैंड है, मुझे पता है कि किससे संपर्क करना है।"
Rahul Dravid's message to RO got us like... 🥹💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 17, 2025
P.S. The humour at the start & end 😂👌#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #RohitSharmaStand | @ImRo45 | @rajasthanroyals pic.twitter.com/sdnasfUIKi
भावुक हो गए थे रोहित
रोहित के स्टैंड का उद्घाटन शुक्रवार को उनके माता-पिता ने किया। इस दौरान रोहित काफी भावुक नजर आए। उनका परिवार भी भावुक नजर आ रहा था। रोहित ने इस दौरान कहा कि उन्होंने कभी भी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके नाम का स्टैंड होगा और वह महान खिलाड़ियों के साथ अपना नाम लिखवा पाने में सफल होंगे। इस दौरान रोहित ने अपने माता-पिता का शुक्रिया अदा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।