Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs DC Playing 11: बेंगलुरु को घर में घुसकर रौंदेगी दिल्‍ली! जीत का चौका लगाने के लिए कर सकती बड़ा बदलाव

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 07:00 AM (IST)

    आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की बीच टक्‍कर होगी। यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 18वें सीजन में आरसीबी ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं। दूसरी ओर दिल्‍ली कैपिटल्‍स जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। अब दिल्‍ली की नजर लगातार चौथी जीत दर्ज करने पर होगी।

    Hero Image
    एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी दोनों टीमों की टक्‍कर।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मुकाबले में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 18वें सीजन में आरसीबी ने अब तक 4 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर दिल्‍ली कैपिटल्‍स जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। अब अक्षर पटेल की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली की नजर लगातार चौथी जीत पर होगी। कप्‍तान बदलने के बाद दिल्‍ली अच्‍छी लय में नजर आ रही है और लगातार बेहतर प्रदर्शन करती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना किसी बदलाव के उतर सकती आरसीबी

    दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने इससे पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी। वहीं बेंगलुरु ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से मात दी थी। ऐसे में दिल्‍ली के खिलाफ रजत पाटीदार प्‍लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के साथ उतर सकते हैं। टीम लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। फिल सॉल्‍ट और विराट कोहली टीम को अच्‍छी शुरुआत दिला रहे हैं। देवदत्‍त पडिक्‍कल, कप्‍तान रजत और जितेश शर्मा भी बल्‍ले से अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्‍वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड गेंद से अहम योगदान दे रहे हैं।

    दिल्‍ली कर सकती है बड़ा बदलाव

    दूसरी ओर विजयी रथ पर सवार दिल्‍ली कैपिटल्‍स एक बड़ा बदलाव कर सकती है। लगातार फेल हो रहे जैक फ्रेजर मैकगर्क की छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह फॉफ डूप्‍लेसिस की अंतिम 11 में वापसी हो सकती है। दिल्‍ली भले ही पिछले 3 मैच जीत चुकी हो पर मैकगर्क ने कुछ खास नहीं किया है। उन्‍होंने लखनऊ के खिलाफ 1 रन और हैदराबाद के खिलाफ 38 रन बनाए। चेन्‍नई के खिलाफ तो उनका खाता तक नहीं खुला था।

    ये भी पढ़ें: 'मैं बोलूं तो बवाल हो जाएगा...', KKR के कप्तान Ajinkya Rahane ने ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर ऐसा क्यों कहा?

    दिल्‍ली कैपिटल्‍स की संभावित प्‍लेइंग 11

    फॉफ डूप्‍लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्‍लेइंग 11

    फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

    ये भी पढ़ें: 'Sachin के बाद दूसरा बल्लेबाज जो बना चमत्कारी...', Priyansh Arya की तारीफ करते नहीं थके नवजोत सिंह सिद्धू