Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Sachin के बाद दूसरा बल्लेबाज जो बना चमत्कारी...', Priyansh Arya की तारीफ करते नहीं थके नवजोत सिंह सिद्धू

    केवल 19 गेंदों पर प्रियांश आर्य ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में जड़ा और अगली 20 गेंदों में इसे शतक में बदला। मैच के बाद प्रियांश आर्य को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। प्रियांश की तूफानी पारी के बाद उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने उनको लेकर बड़ी भविष्यवाणी की।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 09 Apr 2025 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    Navjot Singh Sidhu ने Priyansh Arya की Sachin Tendulkar से तुलना की

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Priyansh Arya IPL 2025: आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स ने सीएसके को मात दी। इस मैच में पंजाब की टीम के लिए प्रियांश आर्य ने तूफानी शतक जड़ा। ये शतक उनके आईपीएल करियर का पहला शतक भी रहा। साल 2010 के बाद आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी प्रियांश आर्य ने अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल 19 गेंदों पर प्रियांश ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा और अगली 20 गेंदों में इसे शतक में बदला। मैच में पंजाब किंग्स को प्रियांश आर्य को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

    प्रियांश के तूफानी पारी के बाद उनकी हर कोई तारीफ कर रहा हैं। इस बीच पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने उनको लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा है कि प्रियांश आने वाले समय में भारत के लिए खेलेगा ही नहीं, बल्कि लंबे समय तक खेलेगा। उन्होंने उनकी तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से भी की।

    Navjot Singh Sidhu ने Priyansh Arya की Sachin Tendulkar से तुलना की

    दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपने एक्स पर वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) भारत के लिए खेलेगा ही नहीं, बल्कि लंबे समय तक खेलेगा। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर के बाद यह दूसरा खिलाड़ी है जो चमत्कार है।

    उन्होंने कहा कि डिब्बी में पड़े हीरे का पता नहीं चलता है, जब वह हाथ में आता है तो उसकी कीमत पता चलती है। प्रियांश के बारे में ठोक के दावा करता हूं कि वह भारत के लिए लंबे समय तक खेलेगा। सचिन के बाद यह दूसरा खिलाड़ी है जो चमत्कार हैं। आज उसने 42 गेंदों में शतक जड़ा हैं।

    यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer का दिया मंत्र Priyansh Arya के आया काम, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद स्टार ने कर दिया खुलासा

    सिद्धू ने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि आपने गाना सुना होगा ‘गोरी है कलाइया’, लेकिन यह तकड़ी कलाइयां हैं। जैसे मोहम्मद अजहरुद्दीन या गुंडप्पा विश्वनाथ की थी। प्रियांश ने हर प्वाइंट पर छक्का मारा, कवर पर छक्का और उन्हें कलाइयों को घुमाकर मिड विकेट पर भी सिक्स लगाए। उसने पूरी रेंज दिखा दी।