Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shreyas Iyer का दिया मंत्र Priyansh Arya के आया काम, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद स्टार ने कर दिया खुलासा

    प्रियांश आर्य ने सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में 42 गेंदों की पारी में 9 छक्के और 7 चौके जड़ते हुए 103 रन बनाए। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उनसे पहले युसूफ पठान ने 37 गेंद में शतक लगाया था। उन्हें सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 09 Apr 2025 12:51 PM (IST)
    Hero Image
    CSK Vs PBKS: Priyansh Arya बने प्लेयर ऑफ द मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Priyansh Arya PBKS Vs CSK:  पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में छह छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले दिल्ली के 24 साल के प्रियांश आर्य ने मंगलवार को आईपीएल में अद्भुत पारी खेली। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्रियांश ने तूफानी शतक जड़ डाला। प्रियांश ने पहले केवल 19 गेंद में आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा और अगली 20 गेंदों में इसे शतक में बदला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी इस तूफानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके की टीम 201 रन ही बना सकी। प्रियांश को मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। उन्होंने मैच के बाद क्या कहा आइए जानते हैं?

    CSK Vs PBKS: Priyansh Arya बने प्लेयर ऑफ द मैच

    दरअसल, अपनी छक्के जड़ने की विशेष क्षमता प्रियांश आर्य (Priyansh Arya Statement) ने विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग में दिखाई और 42 गेंदों की पारी में 9 छक्के और 7 चौके जड़ते हुए 103 रन बनाए। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए।

    उनसे पहले युसूफ पठान ने 37 गेंद में शतक लगाया था। प्रियांश की इस अविश्वनीय पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने छह विकेट पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया। प्रियांश के अलावा शशांक सिंह (52) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 201 रन ही बना सकी। उसके लिए डेवोन कान्वे ने 69 रन बनाए। चेन्नई की यह लगातार चौथी हार है और पंजाब की चार मैचों में तीसरी जीत है।

    यह भी पढ़ें: PBKS vs CSK: प्रियांश आर्या के शतक ने चेन्नई को किया चकनाचूर, सुपर किंग्स ने जमाया हार का 'चौका', पंजाबी हुए मस्त

    मैच के बाद प्रियांश को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। उन्होंने इस दौरान पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा

    "यह एहसास अविश्वसनीय है। मैं खुश हूं, लेकिन मैं टीम के लिए और योगदान देना चाहता हूं। यह मेरी बल्लेबाज़ी का तरीका है। श्रेयस भैया ने मुझे इंटेंट के साथ खेलने को कहा था। चाहे मैं आउट हो जाऊं, कोई चिंता नहीं है, बस जो मेरे मन में है, वही खेलना है। मुझे स्थिति के अनुसार भी खेलना है। जब नेहाल आए, तो मैं सिंगल्स और डबल्स सोच रहा था, लेकिन उन्होंने मुझे अपनी पहली प्रवृत्ति पर विश्वास करने को कहा और मैंने उसी तरह खेला। सभी गेंदबाज बहुत अच्छे थे, इसलिए मुझे लगा कि कोई भी गेंदबाज मुझे समस्याएं दे सकता है।"

    बता दें कि प्रियांश आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद चर्चा में आए थे। उन्हें आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रूपये में खरीदा और वह मौजूदा सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।