'मैं बोलूं तो बवाल हो जाएगा...', KKR के कप्तान Ajinkya Rahane ने ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर ऐसा क्यों कहा?
केकेआर को पिछले मैच में घर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 रन से हार झेलनी पड़ी। केकेआर 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 234 रन ही बना पाई थी। यह मौजूदा सीजन में केकेआर की तीसरी हार और घर ईडन गार्डन्स पर दूसरी हार है। लखनऊ के खिलाफ हार के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पिच क्यूरेटर पर चुटकी ली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ajinkya Rahane Eden Gardens Pitch: लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर सवाल उठाए।
उन्होंने टीम के घरेलू मैदान पर स्पिनर्स को मदद नहीं मिलने पर अफसोस जताया। यह उनकी टीम की इस सीजन में घरेलू मैदान पर दूसरी हार रही। इस दौरन रहाणे ने घरेलू मैदान के फायदे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह अगर इस बारे में कुछ बोलेंगे तो विवाद हो जाएगा।
Ajinkya Rahane ने फिर ईडन गार्डन्स की पिच पर उठाए सवाल
दरअसल, केकेआर बनाम लखनऊ मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा,
"पहली बात, स्पिनर्स के लिए कोई मदद नहीं थी, ये मैं साफ करना चाहता हूं। बाउंड्री का बहुत अच्छा उपयोग किया, लंबी बाउंड्री के हिसाब से गेंदबाजी की, ये उन्होंने बहुत अच्छे से किया। हमारे गेंदबाजों ने भी कोशिश की, लेकिन फिर (निकोलस) पूरन और मिशेल मार्श ने बहुत अच्छा बल्लेबाजी की, उन्होंने जो मौके मिले, उनका भरपूर फायदा उठाया।"
रहाणे ने आगे कहा,
"हमारे क्यूरेटर को बहुत पब्लिसिटी मिली है, मुझे लगता है वह उस पब्लिसिटी से खुश हैं। होम एडवांटेज के बारे में आपको जो लिखना है, आप लिख सकते हैं, जो भी आपको लगता है। मुझे लगता है वह उस पब्लिसिटी से खुश हैं। आप जो चाहे होम एडवांटेज पर लिख सकते हैं। अगर मुझे कोई चिंता होगी, तो मैं शायद आईपीएल को बताऊं, यहां इस बारे में बोलने के बजाय।"
बता दें कि KKR इस सीजन में अपने होम ग्राउंड पर अब तक तीन मैच खेली है, जिसमें से उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। रहाणे इससे पहले भी पिच को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। केकेआर के पास सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं, इसलिए उन्होंने पिच क्यूरेटर से स्पिन फ्रेंडली पिच बनाने की मांग की थीस लेकिन उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: 'कोई शिकायत नहीं', Ajinkya Rahane ने हार के बावजूद ऐसा क्यों कहा? स्पिनर्स के लिए दिया बड़ा बयान
रहाणे ने मैच के बाद ये भी कहा,
"देखिए यहां पिच को लेकर बहुत ज्यादा पहले ही बात हो चुकी है. आप लोगों ने इस बात को बहुत ही तूल दिया है. अब मैं अगर कुछ बोलूंगा, तो बवाल हो जाएगा"
LSG Vs KKR: कोलकाता को उसी के घर में लखनऊ ने हराया
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को 4 रन से हराया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता के लिए रहाणे और रिंकू सिंह ने शानदार पारियां खेली, लेकिन टीम को वह जीता नहीं पाए। लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन बनाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।