KKR vs LSG: 'कोई शिकायत नहीं', Ajinkya Rahane ने हार के बावजूद ऐसा क्यों कहा? स्पिनर्स के लिए दिया बड़ा बयान
कोलकाता नाइटराइडर्स को मंगलवार को अपने होमग्राउंड ईडन गार्डन्स पर लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों हाई स्कोरिंग मैच में 4 रन की करीबी शिकस्त मिली। लखनऊ द्वारा मिले 239 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 234 रन बना सकी। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा कि उन्हें अपनी टीम से कोई शिकायत नहीं है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स को मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों 4 रन की करीबी शिकस्त झेलनी पड़ी। ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 238 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 234 रन बना सकी।
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा कि उन्हें अपनी टीम से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है। रहाणे ने कहा कि पिच एकदम सपाट थी और दूसरी पारी में भी गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी। केकेआर के कप्तान के मुताबिक बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय विकेट गंवाना आम बात है। इसमें हैरानी की कोई बात नहीं।
अजिंक्य रहाणे का बयान
बहुत करीबी मैच रहा। मैंने टॉस के समय भी कहा था कि पिच अच्छी बनी रहेगी। टीम से कोई शिकायत नहीं। हमने अंत तक लड़ाई की और केवल चार रन से पीछे रह गए। देखिए, जब आप 230 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हैं तो विकेट गंवाना आम बात है। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है।
यह देखने में मजा आया कि कैसे प्रत्येक खिलाड़ी ने जोर लगाया। अगर बल्लेबाजों को थोड़ा और समय मिलता तो इस पिच पर बल्लेबाजी करना बेहद शानदार अनुभव होता।
यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: हो गया खुलासा! निकोलस पूरन कैसे मारते हैं लंबे-लंबे छक्के? बल्लेबाज ने खुद खोल दिए राज
गेंदबाजों के लिए मुश्किल
अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के प्रमुख स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के प्रति संवेदना जाहिर की। उन्होंने कहा कि अधिकांश ये दोनों स्पिनर्स बल्लेबाजों पर हावी होते हैं, लेकिन आज उनके साथ न्याय नहीं हुआ। रहाणे ने कहा कि गेंदबाजों के लिए मुश्किल समय था।
वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन आमतौर पर बीच के ओवर्स में बल्लेबाजों पर हावी होते हैं, लेकिन आज कैरेबियाई गेंदबाज की काफी धुनाई हुई। गेंदबाजों के लिए मुश्किल दिन था।
बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 31 रन खर्च किए जबकि सुनील नरेन ने 3 ओवर में 38 रन खर्च किए। दोनों ही स्पिनर्स विकेट लेने में असफल रहे।
प्वाइंट्स टेबल का हाल
आईपीएल 2025 के 21वें मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। लखनऊ ने पांच मैचों में तीन जीत दर्ज की जबकि दो मुकाबले गंवाए। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम छठे स्थान पर है। केकेआर की यह पांच मैचों में तीसरी शिकस्त रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।