Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs CSK Head To Head: बेंगलुरु का खेल खराब कर सकती चेन्‍नई, आंकड़ों में कहीं भारी है पलड़ा

    Updated: Fri, 02 May 2025 08:26 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स अब 52वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने होगी। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन 10 में से 7 मुकाबले जीतने वाली आरसीबी प्‍लेऑफ में जगह बनाने से बस एक जीत दूर है। आरसीबी के अभी 14 प्‍वाइंट्स हैं।

    Hero Image
    इस सीजन दूसरी बार होगा चेन्‍नई और बेंगलुरु का आमना-सामना।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स अब 52वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से टकराएगी। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन 10 में से 7 मुकाबले जीतने वाली आरसीबी प्‍लेऑफ में जगह बनाने से बस एक जीत दूर है। आरसीबी के अभी 14 प्‍वाइंट्स हैं। प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्‍नई अब बेंगलुरु का काम खराब कर सकती है। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो चेन्‍नई का पलड़ा भारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों टीमों के बीच 34 बार हुई टक्‍कर

    चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल में अब तक 34 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान चेन्‍नई ने 21 मैच जीते हैं। वहीं बेंगलुरु 12 मुकबाले ही जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। इस सीजन दोनों टीम दूसरी बार टकराने जा रही हैं। आईपीएल 2025 के 8वें मैच में भी चेन्‍नई का सामना बेंगलुरु से हुआ था। इस मैच में आरसीबी ने चेन्‍नई को उनके घर में घुसकर 50 रन से रौंदा था। ऐसे में रजत पाटीदार की कप्‍तानी वाली टीम इस कारनामे को दोहराना चाहेगी। दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली टीम की कोशिश पिछली हार का बदला लेने पर होगी।

    हेड टू हेड के आंकड़े

    • कुल मैच: 34
    • चेन्‍नई ने जीते: 21 मैच
    • बेंगलुरु ने जीते: 12 मैच
    • बेनतीजा रहा: 1 मैच

    ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स पर गिरी गाज, बाबर आजम समेत इन प्‍लेयर्स पर सरकार ने लिया एक्‍शन

    होम ग्राउंड पर बेंगलुरु का प्रदर्शन

    एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें तो होम ग्राउंड पर बेंगलुरु ने 95 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 44 मैच में जीत मिल है। साथ ही 46 में हार का मुंह देखना पड़ा है। 1 मैच टाई और 4 बेनतीजा भी रहे हैं। चेन्‍नई ने बेंगलुरु के होम ग्राउंड पर कुल 12 मैच ही खेले हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्‍नई को 6 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। साथ ही 5 मुकाबलों में उन्‍हें पराजय मिली है। 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

    ये भी पढ़ें: GT vs SRH Playing 11: शुभमन गिल ने एक मैच के बाद ही इस खिलाड़ी को किया बाहर, रोहित के पुराने दोस्त को दिया मौका, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11