GT vs SRH Playing 11: शुभमन गिल ने एक मैच के बाद ही इस खिलाड़ी को किया बाहर, रोहित के पुराने दोस्त को दिया मौका, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात की टीम इस समय नौ मैचों में छह जीत और तीन हार के बाद 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। वहीं हैदराबाद की टीम नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक लेकर नौवें स्थान पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे अपने सभी मैच जीतने होंगे

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हैदराबाद की टीम के लिए ये मैच काफी अहम है क्योंकि अगर उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो फिर हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा। वहीं गुजरात की कोशिश अपने प्लेऑफ के दावे को और मजबूत करने की होगी।
गुजरात की टीम इस समय नौ मैचों में छह जीत और तीन हार के बाद 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। वहीं हैदराबाद की टीम नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक लेकर नौवें स्थान पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे अपने सभी मैच जीतने होंगे।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्थान को लगा दोहरा झटका, बीच सीजन 146 विकेट लेने वाला गेंदबाज हुआ बाहर
गुजरात ने किया एक बदलाव
गुजरात ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। राजस्थान के खिलाफ डेब्यू करने वाले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज करीम जन्नत को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उनकी जगह साउथ अफ्रीका के जेराल्ड कोएट्जी आए हैं। अपनी तूफानी रफ्तार के लिए मशहूर इस गेंदबाज ने आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस के साथ किया रोहित शर्मा की कप्तानी में किया था।
हैदराबाद ने अपनी टीम में एक भी बदलाव नहीं किया है। टीम में वही खिलाड़ी हैं जो पिछले मैच में उतरे थे। हैदराबाद काफी हद तक अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और ईशान किशन की बल्लेबाजी के अलावा पैट कमिंस की गेंदबाजी पर निर्भर करेगी।
🚨 Toss 🚨@SunRisers won the toss and elected to field against @gujarat_titans
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2025
Updates ▶ https://t.co/u5fH4jQrSI#TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/IEMnrgyUTA
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, जेराल्ड कोएट्जी, आर साई किशोर, प्रिसिद्ध कृष्णा।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस जीतेगी आईपीएल 2025 का खिताब? संयोग कर रहे ऐसा इशारा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।