IPL 2025: राजस्थान को लगा दोहरा झटका, बीच सीजन 146 विकेट लेने वाला गेंदबाज हुआ बाहर
मुंबई इंडियंस से हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के टीम आईपीएल-2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। ये टीम के लिए झटका है लेकिन उसे एक और झटका लग गया है। टीम का स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण बाकी बचे सीजन में नहीं खेल पाएगा। राजस्थान को अभी तीन और मैच खेलने हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। हालांकि, अभी उसे कुछ और मैच खेलने हैं, लेकिन इससे पहले ही उसे बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार तेज गेंदबाज लीग के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गया है। प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद अपने स्टार गेंदबाज को खोना राजस्थान के लिए दोहरा झटका है।
ये खिलाड़ी है तेज गेंदबाज संदीप शर्मा। संदीप शर्मा को मुंबई के खिलाफ मैच में जगह नहीं मिली थी। उनकी जगह आकाश मधवाल को टीम में जगह मिली थी। चोट के कारण ही संदीप मुंबई के खिलाफ नहीं खेले थे। उनको ये चोट गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में लगी थी।
यह भी पढ़ें- 'अभी भी रनों की भूख', Ajinkya Rahane ने टीम इंडिया में वापसी की जताई इच्छा; बताया कैसी है तैयारी
उंगली में लगी चोट
राजस्थान और गुजरात की टीमें 28 अप्रैल को आमने-सामने हुई थीं। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था। इसी मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में पहला आईपीएल शतक जमाया था और लीग के इतिहास में शतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। इस मैच में संदीप चोटिल हो गए थे। उनकी उंगली में चोट लगी थी और बाद में पता चला की ये फ्रैक्चर है। मैच की पहली पारी के दौरान संदीप जब गेंदबाजी कर रहे थे तब शुभमन गिल का शॉट रोकने की कोशिश में वह अपनी उंगली चोटिल करा बैठे। फिजियो तुरंत दौड़कर आए और उनका ईलाज किया। संदीप तुरंत बाहर नहीं गए। उन्होंने इसके बाद आठ गेंदें फेंकी और अपना स्पैल पूरा किया।
इस चोट ने ही संदीप को बाकी बचे मैचों से बाहर कर दिया है। आईपीएल में साल 2013 से खेलते हुए 137 मैचों में 146 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को डेथ ओवरों का विशेषज्ञ माना जाता है। इस सीजन उन्होंने 10 मैचों में कुल नौ विकेट लिए हैं। राजस्थान ने बयान जारी कर बताया है कि वह बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।
राजस्थान की स्थिति
राजस्थान ने इस सीजन 11 मैच खेले हैं जिसमें तीन मैचों में ही उसे जीत मिली है जबकि छह में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वह छह अंक लेकर आठवें स्थान पर है। अभी उसे तीन और मैच खेलने हैं। चार मई को राजस्थान का सामना कोलकाता से है। 12 मई को ये टीम चेन्नई में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेगी। सीजन के अपने आखिरी मैच में राजस्थआन की टीम अपने घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।