Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अभी भी रनों की भूख', Ajinkya Rahane ने टीम इंडिया में वापसी की जताई इच्‍छा; बताया कैसी है तैयारी

    Updated: Fri, 02 May 2025 04:53 PM (IST)

    आईपीएल 2025 में अब तक 50 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अगले 24 मैच के बाद ट्रॉफी जीतने वाली टीम का पता चल जाएग। मौजूदा सीजन में कई प्‍लेयर ऐसे हैं जिन्‍होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी की दस्‍तक दी है। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे भी इन्‍हीं में से एक हैं। रहाणे ने भारतीय टीम में वापसी की इच्‍छा जताई है।

    Hero Image
    कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्‍तानी कर रहे रहाणे। इमेज- केकेआर एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 50 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अगले 24 मैच के बाद विजेता टीम का पता चल जाएगा। लीग के 18वें सीजन में कई प्‍लेयर ऐसे हैं जिन्‍होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी की दस्‍तक दी है। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे भी इन्‍हीं में से एक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि वह आईपीएल 2025 सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करना चाहेंगे। एक समय भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान रहे रहाणे ने आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान राष्ट्रीय टीम के लिए खेला था। तब से रहाणे घरेलू सर्किट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

    मैं टीम में वापस आना चाहता

    मुंबई के इस बल्लेबाज ने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से 10 मैचों में 297 रन बनाए हैं। रहाणे ने कहा कि भारतीय टीम में वापसी की भूख, इच्छा और जोश उनमें अभी भी है। 36 साल के बल्‍लेबाज ने कहा कि उनकी फिटनेस सर्वश्रेष्ठ है और वे इस सीजन में आईपीएल में एक-एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं। रहाणे ने कहा, "मैं फिर से भारतीय टीम में वापस आना चाहूंगा। इच्छा, भूख और जोश अभी भी बरकरार है। फिटनेस के मामले में मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं बस एक बार में एक गेम खेलना चाहता हूं और फिलहाल इस आईपीएल के बारे में सोचना चाहता हूं। फिर देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है।"

    मैं कभी हार नहीं मानता हूं

    रहाणे ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जो हार नहीं मानते और हमेशा मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। रहाणे ने कहा कि वह इस समय अपने क्रिकेट का मजा ले रहे हैं। वह इसे इसी तरह जारी रखना चाहते हैं। रहाणे ने कहा, "मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो कभी हार नहीं मानता। मैं हमेशा मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और 100 प्रतिशत से अधिक देने की कोशिश करूंगा। मैं घरेलू क्रिकेट भी खेल रहा हूं। मैं इस समय अपने क्रिकेट का वास्तव में आनंद ले रहा हूं। मैं इसे इसी तरह बनाए रखना चाहता हूं। लेकिन हां आग और भूख अभी भी है।"

    अजिंक्‍य रहाणे ने 2011 में इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। डेब्‍यू के बाद से ही तीनों फॉर्मेट में उन्‍होंने 195 मैच खेले हैं और 8414 रन बनाए हैं। रहाणे ने अपने करियर में खेले 85 टेस्‍ट की 144 पारियों में 38.46 की औसत और 49.50 की स्‍ट्राइक रेट से 5077 रन बनाए। 90 वनडे में रहाणे के नाम 2962 रन हैं। इसके अलावा 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वह 375 रन बना चुके हैं।

    ये भी पढ़ें: 'सम्मान कमाया जाता है', राजस्थान रॉयल्स के स्टार रोहित शर्मा के आगे नतमस्‍तक; लोग तलाश रहे यह वीडियो