Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB Victory Parade: भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए KSCA ने किया मुआवजे का एलान, परिवार के प्रति जताई संवेदना

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 10:39 PM (IST)

    आईपीएल-2025 की नई विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सम्मान में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जमा थी जिसके कारण भगदड़ मच गई। इसमें कई लोगो गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ लोगों की मौत हो गई।

    Hero Image
    आरसीबी के सम्मान समारोह में मची भगदड़

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल की नई विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सम्मान में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किए गए समारोह के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। इस मामले पर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि, अब राज्य क्रिकेट संघ ने हादसे में मारे गए लोगों को मुआवजा देने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केएससीए ने हादसे में मारे गए लोगों और घायल हुए लोगों के लिए प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इस हादसे में अभी तक 11 लोगों के मारे जाने और 47 लोगों के घायल होने की खबर है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: आरसीबी के जीतने और पूर्व चैंपियनों के पतन की कहानी

    रोक दिया गया इवेंट

    आरसीबी ने एक बयान जारी मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया है और बताया है कि जैसे ही हादसे की जानकारी मिली वैसे ही इवेंट को रोक दिया गया था। आरसीबी ने एक बयान जारी कर कहा, " हम मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से सामने आए हादसे की जानकारी से काफी दुखी हैं। पूरे बेंगलुरू में टीम के आने की खबर सुनने के बाद काफी जगह लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हमारे लिए सभी की सुरक्षा सबसे ऊपर है। इस मामले में मारे गए लोगों और उनके परिवार के प्रति आरसीबी अपनी संवेदना व्यक्त करता है।"

    बयान में कहा गया है, "जैसे ही हमें स्थिति के बारे में बताया गया हमने अपने कार्यक्रम में बदलाव किए और स्थानीय प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन किया।"

    केएससीए ने किया मुआवजे का एलान

    इस समारोह का आयोजन कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने किया था और इसी कारण उसकी जमकर आलोचना हुई है। राज्य संघ पर आयोजन में लापरवाही करने का आरोप लग रहे हैं। इस बीच राज्य क्रिकेट संघ ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है।

    यह भी पढे़ं- RCB की विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ पर आई बीसीसीआई की सफाई, सचिव ने कहा- हमारा कोई लेना-देना नहीं