Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: आरसीबी के जीतने और पूर्व चैंपियनों के पतन की कहानी

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 09:42 PM (IST)

    आईपीएल-2025 खत्म हो चुका है। आईपीएल को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के रूप में नया चैंपियन मिला है। ये सीजन आरसीबी के चैंपियन बनने की कहानी है तो वहीं कई पूर्व चैंपियन टीमों के लिए सीख। एक बार फिर पंजाब किंग्स खिताब के पास आकर एक बार फिर चूक गई।

    Hero Image
    आरसीबी को रूप में आईपीएल को मिला नया चैंपियन

    अहमदाबाद, पीटीआई : विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपना अंतिम लक्ष्य हासिल कर लिया, लेकिन श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स आखिरी चरण में पिछड़ गई। मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर खराब शुरुआत से उबर कर शानदार प्रदर्शन किया लेकिन खिताबी दौड़ में चूक गई तो वही पूरे सत्र में प्रभावित करने वाली शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस ने बड़े मौकों पर घुटने टेक दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल के 18वें सत्र का आगाज मार्च के आखिरी सत्र में हुआ और इसका समापन मंगलवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय लीग के 18वें सीजन का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है।

    यह भी पढ़ें- मेगा नीलामी में ही लिख दी गई RCB की खिताबी जीत की इबारत, हेड कोच ने बताया क्या था उनका मास्टर प्लान जो कर गया काम

    कोहली की आंखें खुशी से हुई नम

    विराट कोहली बल्लेबाजी करते समय ज्यादा तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने 35 गेंद में 43 रन की पारी के दौरान सिर्फ तीन चौके लगाए। आसीबी के ज्यादातर बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे ऐसे में लग रहा था कि किस्मत एक बार फिर इस टीम से रूठेगी। हालांकि, कृणाल पांड्या की अगुवाई में अपेक्षाकृत कम बड़े स्कोर का शानदार तरीके से बचाव कर टीम को ऐसी यादगार जीत दिलाई जो लंबे समय तक फ्रेंचाइजी और प्रशंसकों की यादों में रहेगी। टीम की जीत तय होती ही कोहली का नम आंखों के साथ घुटनों के बल बैठना इस खिताब की उनकी बेकरारी को बताता है।

    पंजाब किग्स का शानदार अभियान

    पिछले एक साल में श्रेयस अय्यर (604) के प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि वह बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में शानदार खिलाड़ी है। अय्यर और आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग जैसे सख्त हेड कोच के साथ पंजाब की युवा टीम अपने आक्रामक खेल से फाइनल में पहुंची। टीम खिताब जीतने से महज छह रन से चूक गई, लेकिन उसने यह सुनिश्चित किया कि उसे अब इस लीग में खिताब के दावेदारों में गिना जाएगा।

    मुंबई इंडियंस का उतार-चढ़ाव जारी

    मुंबई की टीम ने 2020 में अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता था। टीम इसके बाद प्रदर्शन में निरंतरता रखने में सफल नहीं रही है। यह टीम 2021 में पांचवें, 2022 में 10वें, 2023 में चौथे, 2024 में 10वें और 2025 में चौथे स्थान पर रही। मौजूदा सत्र में भी पहले पांच मैचों में चार हार के बाद खराब स्थिति में थी लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम ने अगले छह मैचों में जीत हासिल करने के लिए जोरदार वापसी की। सूर्यकुमार यादव (717 रन) के रूप में मुंबई के किसी बल्लेबाज ने पहली बार आईपीएल में 700 रन का आंकड़ा पार किया।

    गिल की टाइटंस अहम मैचों में चुनौती देने में नाकाम रही

    सुदर्शन, गिल, बटलर और प्रसिद्ध ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टाइटंस ने लीग चरण में दबदबा बनाया, लेकिन अंतिम चरण में उनकी लय कम हो गई। टीम के लिए एक समय शीर्ष दो में जगह बनाना महज औपचारिकता लग रही थी लेकिन वह तीसरे स्थान पर रही और एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से हार गई।

    युवा खिलाड़ियों ने बिखेरी चमक

    राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी 13 साल के थे जब उन्हें मेगा नीलामी में चुना गया था। वह मई में 14 साल की उम्र में गुजरात टाइटंस के विरुद्ध 35 गेंदों पर आईपीएल का सबसे तेज शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय और दूसरे सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। अभिषेक शर्मा और पंजाब किंग्स के अनकैप्ड प्रियांश आर्य भी मौजूदा सत्र में शतक लगाने वालो में शामिल थे। प्रभसिमरन सिंह और सीएसके के 17 साल के आयुष म्हात्रे ने अपने बल्ले से काफी प्रभावित किया।

    हैदराबाद का अतिआक्रमक रवैया नहीं चला

    पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर सबसे आक्रामक बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ उतरी थी। टीम इस सत्र में बुरी तरह से विफल रही। राजस्थान के विरुद्ध टीम ने छह विकेट पर 286 रन के साथ लीग का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद केकेआर के विरुद्ध तीन विकेट पर 278 रन बनाए। इसके बाद ऐसा लगा कि टीम के बल्लेबाजों के पास कोई वैकल्पिक योजना नहीं है।

    सीएसके ने देर से युवाओं पर भरोसा करना शुरू किया

    चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने युवा प्रतिभाओं मौका देने का फैसला तो किया लेकिन काफी देर से। टीम को 17 साल के म्हात्रे के तौर पर शानदार सलामी बल्लेबाज मिला तो वही डेवाल्ड ब्रेविस ने आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित किया। अफगानिस्तान के नूर अहमद, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर टीम के सबसे सफल स्पिनर रहे।

    साई सुदर्शन ने दिखाई कमाल की परिपक्वता

    सुदर्शन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी वाले इस प्रारूप में जोखिम रहित आक्रमण के साथ रन बनाकर दिखा दिया की मजबूत तकनीक का कोई विकल्प नहीं हो सकता है। उन्होंने 759 रन बनाकर आरेंज कैप जीती। उन्होंने साबित किया कि इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में बुलाए जाने के हकदार है।

    राजस्थान और केकेआर का भूलने वाला सत्र

    संजू सैमसन की फिटनेस और फार्म के कारण राजस्थान के लिए मौजूदा सत्र बेहद ही निराशाजनक रहा। टीम को जोस बटलर, अश्विन, युजवेंद्र सिंह चहल और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों को छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा। केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अकेले दम पर लड़ाई लड़ी और उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर के लिए यह सत्र खराब रहा।

    दिल्ली कैपिटल्स औंधे मुंह गिरी

    कैपिटल्स को शुरू में ऐसा लग रहा था कि वे कोई गलती नहीं करेंगे, लेकिन जब बात निरंतरता और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की आई तो यह टीम पिछड़ती चली गई। दिल्ली ने पहले छह मैचों में पांच जीत के साथ शुरुआत की और तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए। टीम अगले आठ में से पांच मैच गंवाने के बाद खिताब की दौड़ से जल्दी बाहर हो गई।

    लखनऊ के लिए मार्श और पूरन ने किया अच्छा प्रदर्शन

    ऋषभ पंत का बल्ले से खराब प्रदर्शन, मध्यक्रम में विकल्प और गेंदबाजी में विविधता की कमी के कारण लखनऊ सुपरजायंट्स एक बार फिर प्लेआफ से चूक गई। टीम के लिए मिशेल मार्श, निकोलस पूरन और एडेन मार्करैम के साथ दिग्वेश राठी ने शानदार प्रदर्शन किए।

    यह भी पढ़ें- 'मेरे पास ज्यादा समय नहीं है', विराट कोहली ने RCB की विक्ट्री परेड के दौरान दर्शकों को दिया जवाब, स्टेज पर सरेआम कही दिल की बात