RCB की विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ पर आई बीसीसीआई की सफाई, सचिव ने कहा- हमारा कोई लेना-देना नहीं
आरसीबी की विक्ट्री परेड के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई और जिसमें कई लोग घायल हो गए और कुछ की मौत हो गई। इसे लेकर बीसीसीआई सचिव देवजीत सकैया ने कहा है कि इस इवेंट में बीसीसीआई का कोई लेना-देना नहीं था। आरसीबी ने 17 साल बाद खिताब जीता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आरसीबी ने 17 साल बाद आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इसी को देखते हुए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम का सम्मान किया गया और विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया। लेकिन इस दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई जिसमें कई लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस बीच बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि ये बीसीसीआई का इवेंट नहीं था।
बीसीसीआई सचिव ने कहा कि जो आयोजक थे उनकी प्लानिंग में कमी रही इसी के चलते ये हादसा हुआ। उन्होंने साफ कर दिया कि इस इवेंट के आयोजन में बीसीसीआई का कहीं से कहीं तक कोई रोल नहीं था। हालांकि, उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इस तरह के जश्न को लेकर गाइडलाइंस बनाने पर विचार करेगा।
'जो हुआ वो बुरा'
बीसीसीआई सचिव ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, "जो हुआ है वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे लगाता है कि कुछ चूकें हुई हैं। बीसीसीआई का इसमें कोई रोल नहीं था। लेकिन ये एक सीखने वाली चीज है। हम इस तरह के जश्न को लेकर कुछ गाइडलाइंस बनाने पर ध्यान देंगे।"
चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो इवेंट हुआ उसे कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने आयोजित किया था। स्टेडियम में जाने के लिए टिकट अनिवार्य था। हालांकि, हजारों फैन स्टेडियम के बाहर अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक देखने के लिए बेताब थे।
इस कारण हुआ हादसा
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि स्टेडियम ड्रेन एरिया के पास एक टैम्परेरी स्लैब था जो लोगों के वजन के कारण टूट गया। अचानक इसके गिरने से भगदड़ मच गई और जिससे हालात बिगड़ गए और कई लोग इसमें चोटिल हो गए। वहीं कुछ लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।