Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्‍थान के खिलाफ बड़े बदलाव के साथ उतरेगी बेंगलुरु, मैदान पर पूरी तरह अलग नजर आएगी; जानें क्‍या है पूरा माजरा

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 07:00 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 28वें मुकाबले में रविवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आरसीबी टीम बड़े बदलाव के साथ उतरने वाली है। आईपीएल 2025 के अपने छठे मैच में आरसीबी अपनी रेगुलर जर्सी में नजर नहीं आएगी। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठना लाजमी है कि आखिरी यह मामला क्‍या है।

    Hero Image
    बेंगलुरु की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने पर। इमेज- आरसीबी एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 28वें मुकाबले में रविवार दोपहर को राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु की टक्‍कर होगी। राजस्‍थान के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में आरसीबी टीम बड़े बदलाव के साथ उतरने वाली है। आईपीएल 2025 के अपने छठे मैच में आरसीबी अपनी रेगुलर जर्सी में नजर नहीं आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्‍थान के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी हरी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। हर साल एक मैच में बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइजी रिसाइकिल किए गए कपड़े से बनी हरी जर्सी पहनती है। इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी। हरी जर्सी पहनने का उद्देश्‍य पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

    आरसीबी का पर्यावरण मिशन

    आरसीबी एक कार्बन न्यूट्रल टी20 फ्रेंचाइजी है। टीम कार्बन पॉजिटिव बनने की महत्वाकांक्षा के साथ अपने पर्यावरण मिशन में फैंस को और अधिक शामिल करना चाहती है। आरसीबी ने अपने कार्बन उत्सर्जन से निपटने के लिए कई उपाय किए हैं। जिनमें स्टेडियम में अपशिष्ट प्रबंधन और पृथक्करण, सौर ऊर्जा चालित प्रकाश व्यवस्था और पवन ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग तथा पारंपरिक संसाधनों पर निर्भरता कम करने के लिए अन्य पहल शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें: LSG vs GT IPL 2025 Highlights: बडोनी ने सिक्स लगाकर लखनऊ को दिलाई जीत, गुजरात को 6 विकेट से हराया

    आरसीबी का अब तक प्रदर्शन

    रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु ने 18वें सीजन की जीत के साथ शुरुआत की। पहले मैच में आरसीबी ने कोलकाता को और दूसरे मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को मात दी। इसके बाद बेंगलुरु को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अगले ही मैच में बेंगलुरु ने शानदार वापसी की और मुंबई इंडियंस को 12 रन से परास्‍त किया। पिछले मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने बेंगलुरु को 6 रन से रौंदा था।

    अब हरी जर्सी में आरसीबी की कोशिश जीत दर्ज करने पर होगी। हालांकि, ग्रीन जर्सी में आरसीबी का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। ग्रीन जर्सी में बेंगलुरु ने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान आरसीबी ने केवल 4 ही मुकाबले जीते हैं। वहीं विपक्षी टीम ने 9 मुकाबलों पर कब्‍जा जमाया है। 1 मैच बेनतीजा भी रहा है।

    हरी जर्सी में आरसीबी का प्रदर्शन

    • कुल मैच: 14
    • आरसीबी ने जीते: 4
    • विपक्षी टीम ने जीते: 9
    • बेनतीजा: 1

    ये भी पढ़ें: RR Vs RCB Pitch Report: बल्‍लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा शॉट खेलना, कंडीशन का फायदा उठाएंगे गेंदबाज