Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR Vs RCB Pitch Report: बल्‍लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा शॉट खेलना, कंडीशन का फायदा उठाएंगे गेंदबाज

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 03:37 PM (IST)

    आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में रविवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। 18वें सीजन में इस मैदान पर अब तक कोई मैच नहीं खेला गया। ऐसे में राजस्‍थान अपने होम ग्राउंड पर जीतकर ना सिर्फ घरेलू फैंस को जीत की खुशी देना चाहेगी बल्कि जीत की पटरी पर भी लौटना चाहेगी।

    Hero Image
    राजस्‍थान के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा यह मैच।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 28वें मुकाबले में रविवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स का सामना रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु से होगा। यह टक्‍कर जयपुर के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी। 18वें सीजन में इस मैदान पर अब तक कोई मैच नहीं खेला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में राजस्‍थान अपने होम ग्राउंड पर जीतकर ना सिर्फ घरेलू फैंस को जीत की खुशी देना चाहेगी बल्कि जीत की पटरी पर भी लौटना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

    बल्‍लेबाजों के लिए नहीं होगी आसानी

    जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल के उन चंद स्टेडियमों में से एक है जहां बल्लेबाजों को आमतौर पर बड़े शॉट खेलने में दिक्कत होती है। यह स्टेडियम 2008 से ही आईपीएल की मेजबानी कर रहा है और यहां सिर्फ तीन बार 200 से ज्‍यादा का स्कोर बना है। इनमें से एक ही मैच में 2 बार 200 से ज्‍यादा स्‍कोर बन गया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने 2023 में घरेलू टीम के खिलाफ 214 रनों का पीछा किया था। उस मैच में SRH द्वारा बनाए गए 217 रन टीम का सबसे बड़ा स्कोर और इस स्टेडियम में सबसे ज्‍यादा सफल रन चेज दोनों है।

    आसान नहीं होगा 200 बनाना

    पिछले सीजन में भी जब 200 से ज्‍यादा का स्कोर बनना आम बात थी, तब भी इस स्टेडियम में एक भी ऐसी पारी नहीं देखी गई, जिसमें कोई भी टीम 200 रन के आंकड़े तक पहुंच पाई हो। इसलिए बल्लेबाजों को बल्ले से प्रभाव छोड़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, जबकि गेंदबाज परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

    काफी बैलेंस पिच है

    इस मैदान की पिच काफी संतुलित है । कंडीशन के अनुसार इस पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों मदद मिलती रही है। इस मैदान पर चेज करने वाली टीम का दबदबा देखने को मिला है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक 57 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने 20 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 37 मैच पर कब्‍जा जमाया है।

    सवाई मानसिंह स्टेडियम का शेड्यूल

    • 13 अप्रैल, रविवार: राजस्‍थान बनाम आरसीबी - दोपहर 3:30 बजे
    • 19 अप्रैल, शनिवार: आरआर बनाम जीटी - शाम 7:30 बजे
    • 28 अप्रैल, सोमवार: आरआर बनाम लखनऊ - शाम 7:30 बजे
    • 1 मई, गुरुवार: आरआर बनाम एमआई - शाम 7:30 बजे
    • 16 मई, शुक्रवार: आरआर बनाम पीबीकेएस - शाम 7:30 बजे

    ये भी पढ़ें: IPL Cheerleaders Salary: कैसे होता है चीयरलीडर्स का सिलेक्‍शन, कितनी मिलती है सैलरी; जान लीजिए कमाई