अब IPL 2025 नहीं खेलेंगे जोश हेजलवुड? RCB के क्रिकेट डायरेक्टर ने दिया हैरान करने वाला जवाब
आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने जोश हेजलवुड की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है। मो बोबट ने बताया कि जोश हेजलवुड अभी तक टीम ज्वाइन नहीं कर सके हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कंधे की चोट से उबर रहे हैं। फिलहाल वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आरसीबी की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने जोश हेजलवुड की इंजरी पर अपडेट दिया है। बोबट का कहा है कि जोश हेजलवुड केकेआर के खिलाफ 17 मई को मुकाबले से पहले टीम ज्वाइन नहीं कर सके हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कंधे की चोट से उबर रहा है और वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की और आरसीबी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
आईपीएल 2025 के सस्पेंड होने से पहले जोश हेजलवुड चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे। उस दौरान उनकी कंधे और साइड स्ट्रेन की चोट के बारे में पता चला था। शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ मुकाबले पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए मो बोबट ने जोश हेजलवुड की चोट पर अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि वह रिहैब पर हैं और अभी तक स्क्वाड नहीं ज्वाइन कर सके हैं।
अभी तक नहीं ज्वाइन कर सके हैं स्क्वाड
मो बोबट ने कहा, वह हमारे इकलौते प्लेयर हैं जो अभी तक टीम ज्वाइन नहीं कर सके हैं। जोश अपनी कंधे की चोट से उबर रहे हैं। वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आरसीबी की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। दोनों मिलकर इस पर ध्यान दे रहे हैं कि चोट कितनी गंभीर और वह दिन-प्रतिदिन कैसी रिकवरी कर रहे हैं।
आरसीबी के लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
आईपीएल प्लेऑफ से पहले जोश हेजलवुड का चोटिल होना आरसीबी को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि वह इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। जोश हेजलवुड ने अभी तक 10 मैच में कुल 18 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा आरसीबी के लिए डेथ ओवर में घातक गेंदबाजी भी की है।
17 मई से खेला जाएगा आईपीएल
गौरतलब हो कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, सीज फायर की घोषणा होने के बाद बीसीसीआई ने नया शेड्यूल जारी की किया है। 17 मई को आईपीएल 2025 का फिर से आगाज होगा। पहले मैच में आरसीबी का सामना केकेआर से है।
विदेशी खिलाड़ियों की वापसी मुश्किल
हालांकि, आईपीएल के रिशेड्यूल होने के चलते काई विदेशी खिलाड़ियों के वापस आने की संभावना कम है। क्योंकि जून में ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। वहीं, इंग्लैंड व्हाइट बॉल क्रिकेट में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ियों के प्लेऑफ में हिस्सा लेना संदिग्ध माना जा रहा है। वहीं, कई खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजियों को इससे अवगत भी करा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।