Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs KKR: टिम डेविड ने एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर लूटे मौसम के मजे, RCB फैंस की बढ़ गई टेंशन- VIDEO

    आरसीबी के ऑलराउंडर टिम डेविड गुरुवार को बेंगलुरु में हुई बारिश के मजे लेते हुए दिखाई दिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह मैदान पर भारी बारिश के बीच स्लाइड लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसके चलते फैंस को इंजरी की चिंता सताने लगी।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 16 May 2025 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    टिम डेविड ने बेंगलुरु में लिए बारिश के मजे। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर टिम डेविड केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले बेंगलुरु में गुरुवार को हुई बारिश का भरपूर आनंद लेते हुए दिखाई दिए। वह बीच मैदान झमझम बारिश में नहाते दिखाई दिए। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। बीसीसीआई ने 17 मई से दोबारा आईपीएल को शुरू करने का शेड्यूल जारी किया। ऐसे में 17 मई को बेंगलुरु में आरसीबी का सामना केकेआर से होगा। यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी में खेला जाएगा।

    आरसीबी ने शेयर किया वीडियो

    मैच से पहले गुरुवार को बेंगलुरु में झमाझम बारिश हुई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें, टीम के ऑलराउंडर टिम डेविड नहाते हुए दिखाई दिए। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टिम डेविड के नहाने का वीडियो शेयर किया है। इसके बाद फैंस को उनके चोटिल होने की चिंता सताने लगी।

    फैंस को सताने लगी इंजरी की चिंता

    बारिश में नहाने के दौरान उन्हें मैदान पर पारी में स्लाइड लगाते हुए देखा गया। मन भरकर नहाने के बाद टिम डेविड वापस ड्रेसिंग रूम आए तो टीम के अन्य साथियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया और खूब नारेबाजी की। वहीं, फैंस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि 'इंजर्ड मत हो जाना।'

    टिम डेविड का उम्दा प्रदर्शन

    गौरतलब हो कि टिम डेविड को आरसीबी ने ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन आरसीबी के लिए उम्दा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 11 मैच में निचले क्रम पर बल्लेबाज करते हुए 193.75 की स्ट्राइक रेट और 93 की औसत से 186 रन बनाए हैं।

    वहीं, आरसीबी की बात की जाए तो वह 11 मैच में 8 जीत और 16 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। अगर शनिवार को वह बेंगलुरु में केकेआर को हराती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।

    यह भी पढे़ं- IPL के 18 साल में RCB ने बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, कोहली के फैंस के लिए पचा पाना मुश्किल

    यह भी पढे़ं- IPL 2025: RCB को मिली बड़ी खुशखबरी, दिल्‍ली को लगा झटका; स्‍टार गेंदबाज की वापसी मुश्किल