RCB vs KKR: टिम डेविड ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लूटे मौसम के मजे, RCB फैंस की बढ़ गई टेंशन- VIDEO
आरसीबी के ऑलराउंडर टिम डेविड गुरुवार को बेंगलुरु में हुई बारिश के मजे लेते हुए दिखाई दिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह मैदान पर भारी बारिश के बीच स्लाइड लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसके चलते फैंस को इंजरी की चिंता सताने लगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर टिम डेविड केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले बेंगलुरु में गुरुवार को हुई बारिश का भरपूर आनंद लेते हुए दिखाई दिए। वह बीच मैदान झमझम बारिश में नहाते दिखाई दिए। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। बीसीसीआई ने 17 मई से दोबारा आईपीएल को शुरू करने का शेड्यूल जारी किया। ऐसे में 17 मई को बेंगलुरु में आरसीबी का सामना केकेआर से होगा। यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी में खेला जाएगा।
Tim David ❌
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 16, 2025
Swim David ✅
Bengaluru rain couldn’t dampen Timmy’s spirits… Super TD Sopper came out in all glory. 😂
This is Royal Challenge presents RCB Shorts. 🩳🤣#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/PrXpr8rsEa
आरसीबी ने शेयर किया वीडियो
मैच से पहले गुरुवार को बेंगलुरु में झमाझम बारिश हुई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें, टीम के ऑलराउंडर टिम डेविड नहाते हुए दिखाई दिए। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टिम डेविड के नहाने का वीडियो शेयर किया है। इसके बाद फैंस को उनके चोटिल होने की चिंता सताने लगी।
फैंस को सताने लगी इंजरी की चिंता
बारिश में नहाने के दौरान उन्हें मैदान पर पारी में स्लाइड लगाते हुए देखा गया। मन भरकर नहाने के बाद टिम डेविड वापस ड्रेसिंग रूम आए तो टीम के अन्य साथियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया और खूब नारेबाजी की। वहीं, फैंस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि 'इंजर्ड मत हो जाना।'
टिम डेविड का उम्दा प्रदर्शन
गौरतलब हो कि टिम डेविड को आरसीबी ने ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन आरसीबी के लिए उम्दा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 11 मैच में निचले क्रम पर बल्लेबाज करते हुए 193.75 की स्ट्राइक रेट और 93 की औसत से 186 रन बनाए हैं।
वहीं, आरसीबी की बात की जाए तो वह 11 मैच में 8 जीत और 16 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। अगर शनिवार को वह बेंगलुरु में केकेआर को हराती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।