Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ravindra Jadeja ने MS Dhoni के साथ पहली मुलाकात के बारे में किया खुलासा, बोले- उनका फोन सीट के नीचे...

    Updated: Thu, 29 May 2025 12:37 PM (IST)

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात का वाकया शेयर किया है। जडेजा ने हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ...और पढ़ें

    Hero Image
    रवींद्र जडेजा ने धोनी की कप्‍तानी में लंबे समय तक खेला

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया है। जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो कुट्टी स्‍टोरीज में श‍िरकत की और धोनी से जुड़ा मजेदार वाकया बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जडेजा ने 2009 में एमएस धोनी की कप्‍तानी में अपना डेब्‍यू किया और फिर वो तीनों प्रारूपों में चमके। धोनी भारत के सर्वकालिक महान कप्‍तानों में से एक कहलाते हैं। जडेजा ने बताया कि 2005 में चेन्‍नई में चैलेंजर्स ट्रॉफी के दौरान पहली बार उनकी धोनी से मुलाकात हुई थी। जडेजा ने स्‍वीकार किया कि उन्‍हें अब भी धोनी से बात करने में घबराहट होती है जब माही का मूड सही नहीं हो।

    जडेजा ने क्‍या कहा

    चेन्‍नई में 2005 चैलेंजर्स ट्रॉफी के दौरान मैं पहली बार एमएस धोनी से मिला था। हम दोनों मुंबई से एक ही फ्लाइट में आ रहे थे। मैं इकोनॉमी क्‍लास में था और वो बिजनेस क्‍लास में थे। सारे यात्री बात करने लगे कि एमएस धोनी फ्लाइट में हैं, लेकिन मुझे उनसे मिलने में झिझक हो रही थी। अब भी जब एमएस धोनी मूड में नहीं हो तो मुझे उनसे मिलने में घबराहट होती है। वो कुछ कहते नहीं है, लेकिन चेहरे से सब दिख जाता है।

    किस्‍मत का मिला साथ

    जडेजा ने साथ ही बताया कि उन्‍हें टीम होटल जाने के लिए एमएस धोनी के साथ ही एक कार में जाना था, लेकिन माही का फोन सीट के नीचे रह गया, जिसकी वजह से उन्‍हें ज्‍यादा समय रुकना पड़ा और जडेजा चुपचाप होटल निकल गए।

    यह भी पढ़ें: RCB Vs CSK: 'मैच फिक्स...', Dewald Brevis नहीं थे आउट? जडेजा-अंपायर की झड़प के बाद फैंस का फूटा गुस्सा

    जड्डू ने कहा, 'उस समय तो मैं बच्‍चा था। तब धोनी के लंबे बाल थे। हमारे मैनेजर ने कहा कि एयरपोर्ट से टीम होटल तक धोनी के साथ कार में जाना है। मैं घबराया और सोचने लगा कि उनके साथ कैसे जाऊंगा? क्‍या बात करूंगा? भाग्‍य की बात रही कि उनका फोट सीट के नीचे कही रह गया तो उन्‍हें इंतजार करना पड़ा। मुझे लगा कि सही समय है निकल चलो। मैं तब ये सोचता था कि उनसे क्‍या बात करूं, वो 'एमएस धोनी' हैं।

    सीएसके का खराब प्रदर्शन

    बता दें क‍ि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल 2025 में अपने इतिहास का सबसे लचर प्रदर्शन किया। सीएसके की टीम लीग चरण में पहली बार प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर रही। रवींद्र जडेजा ने 14 मैचों में 10 विकेट चटकाए और 301 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: 'खिलाड़ियों को घर जाने की जल्दी..', हार के बाद जडेजा और पूरी CSK टीम पर बरसे Virender Sehwag; जमकर लगाई लताड़