Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खिलाड़ियों को घर जाने की जल्दी..', हार के बाद जडेजा और पूरी CSK टीम पर बरसे Virender Sehwag; जमकर लगाई लताड़

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 01:36 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों पर भड़ास निकाली हैं। उन्होंने टीम के बल्लेबाजों को लताड़ लगाते हुए कहा कि आधे खिलाड़ी तो टूर्नामेंट बीच में छोड़कर घर जाने की जल्दी में हैं। सहवाग ने रवींद्र जडेजा के स्ट्राइक रेट पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें कम से कम 15वें और 18वें ओवर तक टिके रहना चाहिए।

    Hero Image
    CSK की हार के बाद जडेजा पर बरसे Virender Sehwag

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virender Sehwag: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का आईपीएल 2025 में अब तक का प्रदर्शन बेहद ही निशानजनक रहा है। सीएसके की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मौजूदा सीजन की सातवीं हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में सीएसके ने पहली पारी में 154 रन बनाए। टीम की बैटिंग फ्लॉप नजर आई, जिसके बाद हैदराबाद ने उसे घर में 5 विकेट से धूल चटाई। सीएसके की खराब बैटिंग के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा फूटा। उन्होंने टीम के बल्लेबाजों को खूब लताड़ा।

    Jadeja का स्ट्राइक-रेट बेकार

    दरअसल, क्रिकबज से बातचीत में रवींद्र जडेजा ने सीएसके के बल्लेबाजों की खूब आलोचना की। उन्होंने कहा कि सीएसके के आधे बैटर्स आधे टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर घर जाने की जल्दी में हैं। वह पूछते रहते हैं कि उन्हें घर जाने को कब मिलेगा। उन्हें लगता है कि सीएसके के आधे बल्लेबाज भी यही सोच रहे होंगे कि कब टूर्नामेंट खत्म हो और वे घर जाएं। 

    सहवाग ने इस दौरान सीएसके के खराब प्रदर्शन के साथ ही रवींद्र जडेजा को नंबर-4 पर भेजने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि कम से कम एक खिलाड़ी को तो जिम्मेदारी उठानी चाहिए। डेविड ब्रेविस ने शुरुआच अच्छी की थी, लेकिन वह एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। जडेजा को ऊपर बैटिंग के लिए भेजा जा रहा है, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बेकार हैं। कम से कम उन्हें 15वें और 18वें ओवर तक टिके रहना चाहिए, ताकि टीम उनके आसपास खेल सकती है। 

    यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: बीच मैच में मुश्किल में फंस गए रवींद्र जडेजा, अंपायर ने बैट को कर दिया फेल, जानिए फिर क्या हुआ

    बैटिंग पोजीशन पर भी उठाए सवाल

    सहवाग ने इस दौरान सीएसके की बैटिंग पोजीशन को लेकर सवाल उठाए और कहा,

    "मुझे समझ नहीं आता कि सैम करन नंबर 3 पर क्या कर रहे हैं। माना की उन्होंने ILT20 में नंबर-4 पर खेला है और वह इस पोजीशन पर खेलना जानता हैं, लेकिन जब आपके पास डेविड ब्रेविस हैं तो उन्हें नंबर-3 पर भेजिए। उसके बाद दुबे का नंबर आता हैं और फिर जडेजा, सैम करन और दीपक हुड्डा। इस तरह बैटिंग पोजीशन बनती हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को कमी जरूर खल रही हैं, क्योंकि वह चेन्नई के लिए रन बनाने में माहिर हैं। "

    यह भी पढ़ें: 'MS Dhoni ऑक्‍शन में शामिल नहीं होते', CSK के पूर्व खिलाड़ी ने बताया हार का कारण, मैनेजमेंट पर फोड़ा ठीकरा

    comedy show banner