Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'MS Dhoni ऑक्‍शन में शामिल नहीं होते', CSK के पूर्व खिलाड़ी ने बताया हार का कारण, मैनेजमेंट पर फोड़ा ठीकरा

    आईपीएल 2025 में चेन्‍नई अब तक फैंस की उम्‍मीदों पर खरी नहीं उतरी है। चेन्‍नई ने 18वें सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की है। 4 अंकों के साथ ही येलो आर्मी 10वें नंबर पर है। चेन्‍नई प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। टीम के इस प्रदर्शन के लिए पूर्व खिलाड़ी ने उनके मैनेजमेंट को ही दोषी ठहराया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 26 Apr 2025 05:08 PM (IST)
    Hero Image
    प्‍लेऑफ की रेस से लगभग बार हुई चेन्‍नई। इमेज- सीएसके एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स अब तक फैंस की उम्‍मीदों पर खरी नहीं उतरी है। 5बार की चैंपियन इस टीम ने 18वें सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की है। 4 अंकों के साथ ही येलो आर्मी आखिरी पायदान पर है। चेन्‍नई प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। टीम के इस प्रदर्शन के लिए CSK के पूर्व खिलाड़ी ने उनके मैनेजमेंट को ही दोषी ठहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने आईपीएल 2025 में टीम की परेशानियों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि एमएस धोनी चेन्‍नई की नीलामी रणनीति में बहुत कम भागीदारी थी, जिसके कारण टीम इस सीजन में फॉर्म में नहीं है।

    20 प्‍लेयर्स को आजमा चुकी चेन्‍नई

    जीत के लिए एक कॉम्बिनेशन की तलाश में CSK ने अब तक अपने 27 खिलाड़ियों में से 20 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है। शुक्रवार को चेन्‍नई की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस को डेब्‍यू का मौका दिया। हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में आयुष म्हात्रे को ओपनिंग का मौका दिया गया। हालांकि, चेन्‍नई की किस्‍मत नहीं बदली और टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

    सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "काशी सर - मुझे लगता है कि वे लगभग 30 से 40 सालों से प्रशासन संभाल रहे हैं। रूपा मैडम सभी क्रिकेट प्रशासन का मैनेजमेंट कर रही हैं। खिलाड़ियों को खरीदना, कोर ग्रुप को बनाए रखना। लेकिन हर कोई जानता है कि इस बार खरीदे गए खिलाड़ियों का चयन ठीक से नहीं किया गया।"

    रैना ने कहा, "वे हमेशा कहते हैं कि एमएस धोनी अंतिम फैसला लेते हैं। लेकिन सच कहूं तो मैंने कभी किसी नीलामी में हिस्सा नहीं लिया। मैं कभी भी उन चर्चाओं का हिस्सा नहीं था। मैंने हमेशा उन खिलाड़ियों के बारे में बात की जिन्हें रिटेन किया गया है। एमएस को इस बारे में फैसला लेना होता है कि किसी खिलाड़ी को आगे बढ़ाना है या नहीं - लेकिन वह इसमें शामिल नहीं होते।"

    धोनी प्‍लेयर के नाम बताते हैं

    रैना ने कहा, "कोर ग्रुप नीलामी को संभालता है। आप कल्पना कर सकते हैं कि धोनी इस तरह का ऑक्‍शन नहीं कर सकते। वह शायद चार या पांच खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्हें वह चाहते हैं। उनमें से कुछ को रिटेन किया जाएगा। भले ही कोई अनकैप्ड खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहा हो, एमएस धोनी को देखें। 43 साल के कप्तान होने के बावजूद भी वह अपना सबकुछ दे रहे हैं।" रैना ने कहा, "धोनी सिर्फ ब्रांड, अपने नाम और फैंस के लिए खेल रहे हैं। 43 साल की उम्र में वह विकेटकीपिंग कर रहे हैं, कप्तानी कर रहे हैं, पूरी टीम को अपने कंधों पर उठा रहे हैं। बाकी दस खिलाड़ी क्या कर रहे हैं?"

    ये भी पढ़ें: सबसे महंगा प्‍लेयर और घटिया प्रदर्शन, ऋषभ पंत ने 17 साल पुरानी परंपरा को रखा बरकरार; 27 करोड़ पाकर भी फेल