RCB vs GT: 'ऐसे हमारे हाथ से फिसला मैच', आरसीबी की पहली हार के बाद कप्तान Rajat Patidar ने किया बड़ा खुलासा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपने होमग्राउंड पर पहला मैच शुभ साबित नहीं हुआ। आरसीबी को बुधवार को आईपीएल 2025 के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 13 गेंदें शेष रहते 8 विकेट की करारी शिकस्त सहनी पड़ी। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने मैच के बाद बताया कि कब उनकी टीम के हाथ से मैच फिसला। आरसीबी की आईपीएल 2025 में यह पहली हार रही।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बुधवार को आईपीएल 2025 में अपने होमग्राउंड पर पहला मैच 'शुभ' साबित नहीं हुआ। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली आरसीबी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस के हाथों 13 गेंदें शेष रहते 8 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। गुजरात की यह तीन मैचों में दूसरी जीत रही जबकि आरसीबी की इतने मैचों में पहली हार।
रजत पाटीदार ने क्या कहा
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने मैच के बाद प्रसारणकर्ता से बातचीत में बताया कि उनकी टीम के हाथ से मैच कहां फिसला। पाटीदार ने बताया कि उनकी टीम का लक्ष्य 190 रन का स्कोर खड़ा करना था और शुरूआती झटकों से उन्हें नुकसान हुआ।
यह भी पढ़ें: RCB vs GT: जोस बटलर के तूफान में उड़ी आरसीबी, गुजरात ने घर में घुसकर बेंगुलरू को रौंदा, 8 विकेट से जीता मैच
200 नहीं, हमने 190 रन के करीब का लक्ष्य बनाया था। इस मुकाबले में शुरूआती ओवरों में विकेट गिरने से हमें नुकसान हुआ। हमारी टीम का इरादा अच्छा था, लेकिन पावरप्ले में तीन विकेटों ने फर्क पैदा कर दिया।
हमारे लिए सकारात्मक पक्ष
रजत पाटीदार ने कहा कि जल्दी विकेट गिरने के बाद जिस तरह जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टन और टिम डेविड ने प्रदर्शन किया, उसकी तारीफ बनती है। उन्होंने कहा, 'जल्दी विकेट गिरने के बाद जितेश, लियाम और टिम ने अच्छी बल्लेबाजी की। उनको बल्लेबाजी करते देखना हमारे लिए सकारात्मक पक्ष रहा। हम अपनी बैटिंग यूनिट को लेकर विश्वास से भरे हैं और यह सकारात्मक संकेत हैं।'
गेंदबाजों ने किया कमाल
रजत पाटीदार ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि मैच को 18वें ओवर तक खींचना बड़ी बात थी। आरसीबी के कप्तान ने कहा, 'दूसरी पारी में पिच अच्छी हो गई थी। हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह प्रदर्शन किया, वो तारीफ पाने के हकदार हैं। इस मैदान पर ऐसे लक्ष्य को पाने के लिए 18वें ओवर तक मैच खींचना बड़ी बात है। हमारे गेंदबाज तारीफ पाने के हकदार हैं।'
आरसीबी को दो स्थान का नुकसान
आरसीबी को इस हार के कारण आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में दो स्थान का नुकसान हुआ। आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 से तीसरे स्थान पर खिसक गई है। वहीं गुजरात टाइटंस को जीत के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ और वो चौथे स्थान पर काबिज है। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर काबिज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।