Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs GT: कौन हैं घर में विराट कोहली का घमंड तोड़ने वाले अरशद खान, जानिए आईपीएल तक पहुंचने की दिलचस्प कहानी?

    विराट कोहली आईपीएल में अपने घरेलू मैदान पर बुरी तरह से फेल हो गए। कोहली सात रन ही बना सके और पवेलियन लौट लिए। कोहली को आउट किया इस सीजन गुजरात के लिए पहला मैच खेल रहे अरशद खान ने। यूं तो अरशद 2023 से आईपील खेल रहे हैं लेकिन विराट कोहली को आउट करने के बाद वह और ज्यादा चर्चा में आ गए।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Wed, 02 Apr 2025 08:28 PM (IST)
    Hero Image
    अरशद खान ने विराट कोहली को आउट कर आरसीबी को कमजोर कर दिया।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल-2025 में पहली बार अपने घर में खेल रही है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज उसका सामना गुजरात टाइटंस से है। उम्मीद थी कि घर में ये टीम कमाल करेगी, लेकिन गुजरात ने शुरुआती ओवरों में ही आरसीबी को बैकफुट पर कर दिया है और इसकी शुरुआत विराट कोहली के फेल होने के साथ हुई। कोहली को अरशद खान ने आउट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरशद खान अपना तीसरा आईपीएल सीजन खेल रहे हैं, लेकिन लोग उनके बारे में ज्यादा जानते नहीं है। इसका कारण है कि वह लगातार आईपीएल में मैच नहीं खेलते। ये इनका 12वां आईपीएल मैच है। ये मौका भी उन्हें कगिसो रबाडा के बाहर होने के बाद मिला। हालांकि उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। कोहली ने अरशद की गेंद पर पुल किया और लॉन्ग लेग पर प्रसिद्ध कृष्णा ने लपक लिया। वह सात रन ही बना सके। 

    यह भी पढ़ें- LSG vs PBKS: ऋषभ पंत के जख्मों पर लगा 'पंजाबी तड़का', मुहं छिपाते फिर रहे होंगे लखनऊ के कप्तान

    कौन हैं अरशद खान?

    अरशद को साल 2023 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये की राशि में खरीदा था। उस सीजन उन्होंने सिर्फ छह मैच खेले थे और छह ही विकेट लिए थे। 2024 में उन्होंने चार मैच खेले थे और पांच विकेट लिए थे। इस सीजन गुजरात ने उन्हें 1.30 करोड़ की कीमत में खरीदा। वह आज इस सीजन का दूसरा मैच खेल रहे हैं और अपनी टीम को पहली सफलता दिलाने में सफल रहे। इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरे थे। 

    अरशद मध्य प्रदेश के सियोनी से आते हैं। इस छोटे से शहर से आईपीएल तक उनकी कहानी संघर्ष को बयां करती है। अरशद एक ऑलराउंडर हैं। नौ साल की उम्र में जब वह अपने से ज्यादा उम्र के बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे तो गेंद को अच्छे से काफी दूर तक मार रहे थे। ये उनके पिता अशफाक ने देख लिया जो खुद एक कोच हैं। यहीं से उनका क्रिकेट का सफर शुरू हुआ। फिर उनके पिता अरशद को अब्दुल कलाम के पास ले गए और उनकी कोचिंग में अरशद निखरकर सामने आए।

    जमकर चमके अरशद

    मैच खेलने के लिए अरशद आए दिन अपने जिले से 300 किलोमीटर का सफर तय कर जबलपुर जाते थे। वह मध्य प्रदेश की अंडर-16 और फिर अंडर-19 टीम में चुन गए, लेकिन लोगों की नजर में अंडर-25 टूर्नामेंट सीके नायूड ट्रॉफी में आए। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 2019-20 में 36 विकेट अपने नाम किए और 400 से ज्यादा रन बनाए। इसमें असम के खिलाफ खेली गई 134 रनों की पारी शामिल है। मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने 54 गेंदों पर 86 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें- LSG स्टार Digvesh Rathi को 'नोटबुक' सेलिब्रेशन की वजह से मिली बड़ी सजा, BCCI ने ठोका मोटा जुर्माना