Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs PBKS: ऋषभ पंत के जख्मों पर लगा 'पंजाबी तड़का', मुहं छिपाते फिर रहे होंगे लखनऊ के कप्तान

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 05:08 PM (IST)

    पंजाब किंग्स आईपीएल-2025 में अभी तक दमदार फॉर्म में दिख रही है। उसने अपने खेल से सभी टीमों के दिल में एक खौफ पैद कर दिया। हाल ही में इस टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स को मात दी। इस जीत के बाद पंजाब ने लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत पर तंज कसा है सरेआम उनके मजे ले लिए हैं जिसे देख कई लोग हैरान हैं।

    Hero Image
    ऋषभ पंत आईपीएल में लगातार बल्ले से फेल हो रहे हैं

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए आईपीएल-2025 अच्छा नहीं चल रहा है, खासकर उसके नए कप्तान ऋषभ पंत के लिए जो बल्ले से लगातार फेल रहे हैं। उनकी कप्तानी पर सवाल भी उठ रहे हैं। लखनऊ मंगलवार को अपने घर में पंजाब किंग्स से भिड़ी थी और इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद तो पंजाब ने पंत के जख्मों पर नमक के साथ मिर्ची भी लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। पंजाब ने ये टारगेट 16.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। आठ विकेट से मैच जीतने के बाद पंजाब ने पंत के मजे लेने शुरू कर दिए। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पंत को ट्रोल किया जाने लगा।

    यह भी पढ़ें- LSG स्टार Digvesh Rathi को 'नोटबुक' सेलिब्रेशन की वजह से मिली बड़ी सजा, BCCI ने ठोका मोटा जुर्माना

    पंजाब ने लिए पंत के मजे

    लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद पंजाब ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर बैट लेकर दिखाई दे रहे हैं। ये संभवतः सीजन से पहले का वीडियो है, लेकिन वीडियो से ज्यादा रोचक और तंजभरा इसका कैप्शन था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "टेंशन तो ऑक्शन में ही खत्म हो गया था।"

    ये एक तंज है जो पंजाब ने पंत पर किया। इसका कारण ये है कि जब पंत को लखनऊ ने खरीद किया था तो उन्होंने एक इंटरव्यू किया था जिसमें बताया था कि वह पंजाब में नहीं जाना चाहते थे और उन्हें टेंशन थी की कहीं पंजाब उन्हें न खरीद ले क्योंकि ये फ्रेंचाइजी नीलामी में सबसे ज्यादा पर्स लेकर उतरी थी।

    पंत ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, "मुझे बस एक ही टेंशन थी वो थी पंजाब। उनके पास ज्यादा पर्स था। जब श्रेयस पंजाब में गया तो मुझे लगा कि मैं लखनऊ में जा सकता हूं। इसकी संभावना थी। लेकिन नीलामी में आप कुछ भी नहीं जानते। इसलिए मैंने सोचा कि इंतजार करता हूं क्या होता है।"

    बल्ले से फेल पंत

    पंत इस आईपीएल में अभी तक बुरी तरह से फेल हुए हैं। तीन मैचों में उनके बल्ले से कुल 17 रन ही निकले हैं। अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए वह खाता तक नहीं खोल सके थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके बल्ले से 15 रन ही निकले थे। पंजाब के खिलाफ वह दो रन ही बना सके। लखनऊ ने उन्हें इस उम्मीद में खरीदा था कि वह तूफानी बल्लेबाज हैं और कप्तानी भी कर सकते हैं।

    हालांकि, दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में पंत बतौर कप्तान भी नाकाम रहे। इस मैच में लखनऊ जीता हुआ मैच हार गई थी। आशुतोष शर्मा ने तूफानी पारी खेली थी और मैच दिल्ली की झोली में डाल दिया था। पंत ने इस मैच में आखिरी ओवर में स्टम्पिंग का चांस मिल अपनी टीम से जीत का मौका छीन लिया था।

    यह भी पढ़ें-LSG Vs PBKS: 'भारत के लिए खेलना लक्ष्य..', Prabhsimran Singh ने ढाया कहर, तूफानी पारी के बाद बताई मन की बात