Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG स्टार Digvesh Rathi को 'नोटबुक' सेलिब्रेशन की वजह से मिली बड़ी सजा, BCCI ने ठोका मोटा जुर्माना

    पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के 13वें मैच में 8 विकेट से रौंदा। मैच में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस मैच में लखनऊ को हार के साथ एक बड़ा झटका लगा।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 02 Apr 2025 11:18 AM (IST)
    Hero Image
    Digvesh Rathi को मिली ‘नोटबुक’ सेलिब्रेशन करने की मिली बड़ी सजा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Digvesh Rathi Fined: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान 'नोटबुक' सेलिब्रेशन करना भारी पड़ा। बीसीसीआई ने मैच के बाद दिग्वेश को कड़ी सजा दी। पंजाब किंग्स के बैटर प्रियांश आर्य का विकेट लेने के बाद दिग्वेश सिंह ने 'नोटबुक' सेलिब्रेशन स्टाइल में जश्न मनाया था, लेकिन उन्हें आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। बता दें कि पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 8 विकेट से धूल चटाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Digvesh Rathi को मिली ‘नोटबुक’ सेलिब्रेशन करने की मिली बड़ी सजा

    दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi Punishment) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेले गए मैच में बैटर प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) को चलता किया। इस दौरान उनका विकेट लेते ही उन्होंने ‘नोटबुक’ सेलिब्रेशन किया, जो कि उन्हें भारी पड़ा। उन्होंने प्रियांश का विकेट लेने के बाद ‘नोटबुक’ स्टाइल में उन्हें डगआउट जाने का इशारा किया।

    इस वजह से दिग्वेश राठी पर उनकी मैच की फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है। इस जुर्माना के अलावा लखनऊ के खिलाड़ी के खाते में 1 डिमेरिट प्वाइंट भी जुड़ गया।

    यह भी पढ़ें: 'बार-बार नहीं हजार बार देखों...', बडोनी और बिश्‍नोई ने मिलकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच; हर कोई रह गया हक्‍का-बक्‍का- Video

    मैच रेफरी ने दिग्वेश राठी को लेवल 1 का दोषी पाया। आईपीएल मीडिया एडवाइसरी में लिखा गया है कि आर्टिकल 2.5 के तहत दिग्वेश सिंह को लेवल 1 का दोषी पाया गया है। बता दें कि अगर किसी खिलाड़ी को अगर लेवल 1 का दोषी पाया जाता है तो उस केस में मैच रेफरी का फैसला ही मान्य और अंतिम होता है।

    मैच में दिग्वेश राठी ने पंजाब के खिलाफ 2 विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवर के कोटे में 30 रन खर्च कर 4 सफलता हासिल की। 

    PBKS ने LSG को 8 विकेट से मात देकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की

    पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के 13वें मैच में 8 विकेट से रौंदा। मैच में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। प्रभसिमसन ने मैच में 69 रन की पारी खेली।  उनके अलावा श्रेयस अय्यर के बल्ले से नाबाद 52 और नेहाल वढेरा ने 43 रन की नाबाद पारी खेली।