'बार-बार नहीं हजार बार देखों...', बडोनी और बिश्नोई ने मिलकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच; हर कोई रह गया हक्का-बक्का- Video
लखनऊ सुपरजायंट्स के आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई ने मिलकर पंजाब के प्रभसिमरन सिंह का हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रभसिमरन सिंह ने दिग्वेश राठी की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में हवाई शॉट खेला। बाउंड्री लाइन पर मुस्तैद आयुष बडोनी ने गेंद पकड़कर हवा में उछाल दी। फिर बिश्नाई ने डाइव लगाकर कैच लपका।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स को मंगलवार को भले ही अपने होमग्राउंड इकाना स्टेडियम पर पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी हो, लेकिन 'पंत ब्रिगेड' के दो नवाबों आयुष बडोनी व रवि बिश्नोई की जमकर तारीफ हो रही है।
बडोनी और बिश्नोई ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए बाउंड्री लाइन पर प्रभसिमरन सिंह का हैरतअंगेज कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मैदान पर मौजूद दर्शकों ने जब इस कैच को होते हुए देखा तो वो हक्का-बक्का रह गए। इस कैच को देखने के बाद क्रिकेट फैंस के मुंह से आवाज निकली- 'वाह! मजा आ गया।'
प्रभसिमरन भी रह गए दंग
दरअसल, यह अद्भुत कैच पंजाब किंग्स की पारी के 11वें ओवर में लिया गया। दिग्वेश राठी के ओवर की पहली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने घुटने के बल बैठकर मिडविकेट की दिशा में हवाई शॉट खेला। वहां बाउंड्री लाइन पर मौजूद आयुष बडोनी ने गेंद पकड़ी, लेकिन उनका संतुलन गड़बड़ाया तो उन्होंने गेंद हवा में आगे की तरफ उछाल दी और खुद बाउंड्री लाइन के पार चले गए।
यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS: ऋषभ पंत ने शर्मनाक हार के बाद बताया कहां हुई गलती? बोले- 'हम समझ नहीं पाए...'
बिश्नोई तब बडोनी के करीब ही थे। गेंद को हवा में उछलते देख बिश्नोई ने दाएं ओर डाइव लगाई और कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया। खुद प्रभसिमरन सिंह भी इस कैच को देखकर दंग रह गए थे। मैदानी अंपायर्स ने कैच की पुष्टि के लिए तीसरे अंपायर की मदद जरूर ली और फैसला भी लखनऊ के पक्ष में आया। प्रभसिमरन सिंह की घातक पारी का आश्चर्यजनक अंत हुआ।
Superb. Smart. Special 🤝
A brilliant tag-team effort from Ayush Badoni & Ravi Bishnoi helped #LSG get the crucial wicket of Prabhsimran Singh! 👏#TATAIPL | #LSGvPBKS | @LucknowIPL pic.twitter.com/PxXxEwvX5G
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2025
लखनऊ की घर में हार
बहरहाल, आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई ने जितनी बेहतरीन तरीके से यह कैच लपका, उसका फायदा लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम उठा नहीं सकी। ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली एलएसजी को अपने होमग्राउंड पर पंजाब किंग्स के हाथों शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी। यह लखनऊ की मौजूदा आईपीएल में तीन मैचों में दूसरी हार रही और वो प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।