RCB vs GT: जोस बटलर के तूफान में उड़ी आरसीबी, गुजरात ने घर में घुसकर बेंगुलरू को रौंदा, 8 विकेट से जीता मैच
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल के 18वें सीजन में बुधवार को घर में अपना पहला मैच खेल रही थी और जीत की उम्मीद लेकर उतरी थी। हालांकि गुजरात टाइटंस ने उसे घर में घुसकर रौंद दिया। इस मैच में गुजरात ने आसानी से आरसीबी को मात देते हुए सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। गुजरात ने 8 विकेट से जीत हासिल की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर की शानदार पारी और गेंदबाजों के दमदर प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को उसके ही घर एम चिन्नास्वामी में आठ विकेट से हरा दिया है। आईपीएल-2025 में ये गुजरात की दूसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने ये टारगेट 17.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आरसीबी के लिए अंत में लियाम लिविंगस्टन ने 40 गेंदों पर एक चौके और पांच छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 21 गेंदों पर 33 रन बनाए। टिम डेविड ने 18 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। जोस बटलर ने 39 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के मारे।
यह भी पढ़ें- RCB vs GT: चिन्नास्वामी में फिर चला 'मियां मैजिक', मोहम्मद सिराज ने तोड़ डाला जहीर खान का धांसू रिकॉर्ड
गिल हुए फेल
गुजरात के कप्तान इस मैच में फेल रहे और 14 गेंदों पर इतने ही रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजा। हालांकि, इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने साझेदारी की और टीम को मजबूत किया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 75 रनों की साझेदारी की। सुदर्शन अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। 49 रनों के निजी स्कोर पर हेजलवुड ने जितेश के हाथों उन्हें कैच कराया। अपनी 36 गेंदों की पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का मारा।
बटलर ने उनके बाद आए शेरफाने रदरफोर्ड के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। बटलर ने फिर रदरफोर्ड के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। रदरफोर्ड ने 18 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली जिसमें एक छक्का और तीन चौके शामिल रहे। ये गुजरात की विकेटों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
आरसीबी के लिए हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिए।
आरसीबी की खराब शुरुआत
अपने घर में खेल रही आरसीबी को अरशद खान और मोहम्मद सिराज ने अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। अरशद ने दूसरे ओवर में विराट कोहली को सात के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। सिराज ने देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड कर आरसीबी को दूसरा झटका दिया। वह चार रन ही बना सके। कप्तान रजत पाटीदार को ईशांत शर्मा ने पवेलियन भेजा। कप्तान 12 गेंदों पर 12 रन ही बना सके। उनसे पहले सिराज ने तूफानी बल्लेबाज फिल सॉल्ट की पारी का अंत कर दिया था। वह 13 गेंदों पर 14 रन ही बना सके।
इसके बाद जितेश और लिविंगस्टन ने पारी को संभाला। इस जोड़ी ने टीम का स्कोर 94 रनों तक पहुंचाया। जितेश को साई किशोर ने पवेलियन की राह दिखाई। साई किशोर ने क्रुणाल पांड्या को भी पवेलियन की राह दिखाई। सिराज ने अर्धशतक पूरा करने वाले लिविंगस्ट को आउट कर गुजरात को राहत दी। टिम डेविड ने आखिरी ओवरों में जमकर रन बनाए और टीम को 169 के स्कोर तक ले गए। हालांकि, वह 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड हो गए।
गुजरात के लिए सिराज ने तीन विकेट लिए। साई किशोर के हिस्से दो विकेट आए। अरशद, प्रसिद्ध और ईशांत ने एक-एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें- RCB vs GT: कौन हैं घर में विराट कोहली का घमंड तोड़ने वाले अरशद खान, जानिए आईपीएल तक पहुंचने की दिलचस्प कहानी?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।