'हम ऐसी टीम नहीं हैं,' क्या चोकर्स का टैग तोड़ना चाहते हैं आरसीबी के नए 'सरदार'? दमदार जीत पर दिया बड़ा बयान
राजस्थान के खिलाफ मिली 9 विकेट की शानदार जीत से कप्तान रजत पाटीदार काफी खुश दिखे। मैच के बाद रजत पाटीदार ने हिंट दिया कि वह चोकर्स का टैग तोड़ना चाहते हैं। पाटीदार ने कहा कि आरसीबी ऐसी टीम नहीं है जो वेन्यू देखकर खेलती है बल्कि टीम हमेशा पॉजिटिव और अच्छा क्रिकेट खेलने की सोच रखती है। बता दें कि आरसीबी ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 28वें मैच में आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से मात देकर बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के दम पर आरसीबी का नेट रन रेट बेहतर हुआ है और टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। कप्तान रजत पाटीदार टीम के दमदार प्रदर्शन से खुश दिखे। उनके बयान से यह लगा रहा था कि वह चोकर्स का टैग हटाना चाहते हैं।
रजत पाटीदार ने कहा, बोलर्स ने जिस तरह से योजनाएं लागू कीं, वो देख कर बहुत अच्छा लगा। पावरप्ले में हमने जिस तरह गेंदबाजी की, वो खास थी। विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था, हमने 150-170 का लक्ष्य रखा था। मेरे लिए गेंदबाजों से जो आत्मविश्वास मिलता है, वो बेहद खास है। वो किसी भी पिच और किसी भी हालात में गेंदबाजी करने को तैयार रहते हैं।
'हम ऐसी टीम नहीं'
फिल सॉल्ट की बल्लेबाजी पर कहा, डगआउट से उनकी बल्लेबाजी देखना मजेदार था। विराट कोहली भाई ने स्ट्राइक को जिस तरह रोटेट किया, वो भी खास था। हम ऐसी टीम नहीं हैं जो वेन्यू देखकर खेलती है, हम हमेशा पॉजिटिव और अच्छा क्रिकेट खेलने की सोच रखते हैं।
सॉल्ट की अद्भुत पारी
गौरतलब हो कि पिच बल्लेबाजी के लिए उतनी भी आसान नहीं थी, लेकिन जिस तरह से कोहली और सॉल्ट ने RCB को शुरुआत दिलाई वह अद्भुत था। पावरप्ले में ही RCB ने 65 रन बना लिए थे। वहीं से यह लक्ष्य काफी आसान हो गया। उसके बाद जब पडिक्कल आए तो उन्हेोंने भी अच्छी बल्लेबाजी की।
RR के खिलाड़ियों छोड़े कैच
हालांकि आज RR के बल्लेबाजों ने काफी कैच टपकाए। अगर शुरुआती समय में वे कैच पकड़े जाते तो मैच अलग तरह से आगे बढ़ता। राजस्थान के खिलाड़ियों ने फिल सॉल्ट और विराट कोहली के कैच छोड़े। इसके बाद रनआउट का भी मौका गंवाया। इसके चलते राजस्थान के लिए मैच मुकश्किल हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।