Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs RCB: संजू सैमसन से हो गई गलती, जानते हुए भी नहीं निकाल पाए आरसीबी की ताकत का तोड़, खुद बताई अपनी कमी

    राजस्थान रॉयल्स को रविवार को अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ये राजस्थान की इस सीजन की चौथी हार है। इस हार के बाद कप्तान संजू सैमसन काफी निराश हैं। उन्होंने टीम की हार की वजह बताई है लेकिन इस दौरान उन्होंने ये भी बता दिया कि वह आरसीबी के खिलाफ तैयारी से नहीं उतरे थे।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 13 Apr 2025 07:53 PM (IST)
    Hero Image
    संजू सैमसन ने आरसीबी के खिलाफ कर दी बड़ी गलती

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल-2025 अभी तक अच्छा नहीं चल रहा है। इस टीम को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने नौ विकेट से मात दी। राजस्थान को ये हार अपने ही घर जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मिली। राजस्थान की ये इस सीजन की चौथी हार है। इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन काफी निराश दिखे हैं। उन्होंने हार के बाद संजू ने अपनी टीम की कमियां गिनाई हैं, लेकिन ये भी बता दिया कि वह खतरा जानते हुए तैयारी के साथ नहीं उतरे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 173 रन बनाए। आरसीबी ने इस टारगेट को 17.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के मारे। फिस सॉल्ट ने 33 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्कों की मदद से 65 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।

    यह भी पढ़ें- RR vs RCB: रजवाड़ो के गढ़ में आरसीबी का हल्ला बोल, जमकर गरजे सॉल्ट और विराट; घर के बाहर लगातार चौथी जीत

    संजू ने की आरसीबी की तारीफ

    मैच के बाद संजू ने कहा कि जयपुर की पिच पर 170 से ज्यादा का स्कोर अच्छा स्कोर था, लेकिन कोहली और सॉल्ट ने जिस तरह की बल्लेबाजी की वो शानदार है। संजू ने कहा, "धीमी विकेट पर टॉस हारने के बाद 170 का स्कोर अच्छा स्कोर था। यहां पावरप्ले में बल्लेबाजी करना मुश्किल था। हम जानते थे कि सॉल्ट और कोहली हम पर शुरू से ही प्रहार करेंगे। वह पावरप्ले में ही मैच जीत गए थे।"

    संजू जानते थे कि कोहली और सॉल्ट तेजी से रन बनाएंगे, लेकिन इन दोनों के खिलाफ उन्होंने कोई खास प्लान तैयार नहीं किया और न ही कोई बैकअप लेकर आए कि अगर ये दोनों चल गए तो टीम को क्या करना होगा। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की।

    इस मैच में राजस्थान ने कैच भी छोड़े, जिसे लेकर संजू ने कहा, "उन्होंने (आरसीबी) ने भी हमारे कैच छोड़े और हमने भी। ये चलता है। लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। जीत का श्रेय आरसीबी को देना होगा। उनके इरादे मजबूत थे। कहना पड़ेगा कि टॉस ने मदद की। मैं इस मैच को 19वें और 20वें ओवर में ले जाना चाहता था।"

    आरसीबी ने दिखाया दम

    आरसीबी ने इस मैच में पूरी तरह से अपना दबदबा दिखाया। ये इस सीजन उसकी घर से बाहर चौथी जीत है। इसकी शुरुआत सीजन के पहले मैच में हुई थी जहां आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हराया था। इसके बाद उसने चेन्नई सुपर किंग्स को चेन्नई में हराया। फिर मुंबई इंडियंस को वानखेड़े में मात दी और अब राजस्थान को जयपुर में हराया। इस जीत के बाद राजस्थान तीसरे नंबर पर आ गई है। उसके हिस्से छह मैचों में चार जीत और दो जीत हैं।

    यह भी पढे़ं- RCB vs RR: विराट कोहली ने फिफ्टी जमाई लेकिन हो गई सेंचुरी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज