Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs RCB: रजवाड़ों के गढ़ में आरसीबी का हल्ला बोल, जमकर गरजे सॉल्ट और विराट; घर के बाहर लगातार चौथी जीत

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हार के बाद दमदार वापसी की है। राजस्थान के खिलाफ आरसीबी ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। राजस्थान ने बेंगलुरु को 174 रन का लक्ष्य दिया था। आरसीबी ने 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ आरसीबी 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 13 Apr 2025 07:01 PM (IST)
    Hero Image
    आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया। फोटो- IPL/BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर में शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 17.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर 175 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। बता दें कि घर के बाहर यह आरसीबी की लगातार चौथी जीत है। आरसीबी ने चेन्नई, राजस्थान, कोलकाता और मुंबई को उन्हीं के घर में हरा चुकी है।  

    टॉस जीतने के बाद रजत पाटीदार ने राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान का पहला विकेट 49 के स्कोर पर गिरा। सैमसन 19 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रियान पराग 22 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, एक छोर पड़े यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

    जायसवाल का अर्धशतक

    जायसवाल 47 गेंद पर 75 नर की पारी खेलकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और दो सिक्स जड़े। अंत के ओवरों में ध्रुव जुरेल ने 23 गेंद पर नाबाद 35 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। आरसीबी की तरफ से चार अलग-अलग गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाए।

    विराट और सॉल्ट की उम्दा पारी

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने तेज शुरुआत की। विराट कोहली और फिल सॉल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 92 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान फिल सॉल्ट 33 गेंद पर 65 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर से विराट कोहली ने भी रिकॉर्ड अर्धशतक जड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने विराट और फिल सॉल्ट के कैच छोड़े थे।

    कोहली ने जड़ी 100वीं टी20 फिफ्टी

    विराट कोहली ने टी20 करियर की 100वीं फिफ्टी जड़ी। कोहली ने यह फिफ्टी 39 गेंद पर पूरी की। इस सीजन यह विराट कोहली की तीसरी फिफ्टी रही। विराट कोहली 45 गेंद पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 24 गेंद पर नाबाद 28 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ आरसीबी तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।