Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs RR: विराट कोहली ने फिफ्टी जमाई लेकिन हो गई सेंचुरी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 06:42 PM (IST)

    दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने रविवार को आईपीएल में शानदार पारी खेली और अर्धशतक जमाया। ये उनका आईपीएल-2025 का तीसरा अर्धशतक है। इस अर्धशतक के साथ कोहली ने एक सेंचुरी भी मार दी और अपना नाम एक अनोखी लिस्ट में लिखवा दिया। कोहली ने वो काम किया रहै जो अभी तक दुनिया में एक ही बल्लेबाज कर सकता है।

    Hero Image
    विराट कोहली ने जमाया एक और अर्धशतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अनोखा काम कर डाला। कोहली ने इस मैच में बनाई फिफ्टी लेकिन वह इसी के साथ एक खास सेंचुरी पूरा कर गए। इसी के साथ वह एक खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार छक्का मारा। वानिंदू हसारंगा ने गेंद ऊपर फेंकी जिसे कोहली ने आगे निकलकर दमदार छक्का मार दिया। ये कोहली की इस सीजन की तीसरी फिफ्टी है। इस फिप्टी के साथ ही कोहली ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

    जमाया शतक

    कोहली ने छक्के से अपने 50 रन पूरे किए लेकिन जमा उन्होंने 100 भी दिया। दरअसल, ये कोहली टी20 क्रिकेट में 100वां अर्धशतक है। यानी उन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में अर्धशतकों का शतक पूरा कर लिया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ही टी20 में अर्धशतकों का शतक बना पाए हैं। कोहली ने 405 मैचों की 388 पारियों में ये काम किया है।

    आरसीबी को मिली जीत

    कोहली के अलावा इस मैच में उनको ओपनिंग जोड़ीदार फिल सॉल्ट ने भी शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर 92 रनों की साझेदारी की। सॉल्ट ने 33 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। विराट कोहली 45 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर नाबाद रहे। देवदत्त पडिक्कल 40 रन बनाकर नाबाद लौटे।

    इन तीनों की पारियों के दम पर आरसीबी ने राजस्थान द्वारा रखे गए 174 रनों के टारगेट को 17.3 ओवरों में हासिल कर लिया। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसावल ने 47 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली।