IPL 2025: 'बहुत गुस्सा आया, दुखी हुआ', Rajat Patidar ने RCB से मिले धोखे का खुलेआम किया खुलासा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि आईपीएल 2022 सीजन में कई वादों के बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें नजरअंदाज किया जिसके कारण वो काफी दुखी और गुस्सा थे। रजत पाटीदार को बाद में विकल्प के रूप में आरसीबी ने दोबारा बुलाया था। रजत पाटीदार मौजूदा आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। आरसीबी शनिवार को केकेआर से भिड़ेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने 2022 सीजन याद किया, जब फ्रेंचाइजी द्वारा कई वादों के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया। इससे रजत पाटीदार दुखी और गुस्सा थे। बाद में उन्हें विकल्प के रूप में बुलाया गया था।
रजत पाटीदार ने साथ ही स्वीकार किया कि जब आईपीएल 2025 से पहले विराट कोहली से उन्हें कप्तानी मिली तो वो दबाव महसूस कर रहे थे। मगर कोहली के शब्दों ने उन्हें शांत किया। पाटीदार ने मौजूदा सीजन में आरसीबी के मिडिल ऑर्डर का जिम्मा उठाया और 11 मैचों में 239 रन बनाए। आरसीबी की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब है।
रजत पाटीदार ने क्या कहा
रजत पाटीदार ने आरसीबी पोडकास्ट में कहा, 'आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले मेरे पास मैसेज आया कि आप तैयार रहना कि हम आपको चुनेंगे। मुझे थोड़ी उम्मीद जागी कि आरसीबी के लिए दोबारा खेलने का मौका मिलेगा। मगर मेगा नीलामी में मुझे नहीं चुना गया। मैं थोड़ा दुखी हुआ।'
यह भी पढ़ें: RCB Vs PBKS: Rajat Patidar ने रचा इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का 15 साल पुराना IPL रिकॉर्ड
हालांकि, 31 साल के रजत पाटीदार को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और उन्हें चोटिल विकल्प के रूप में शामिल किया गया। मगर पाटीदार बेंगलुरु लौटने में ज्यादा खुश नहीं थे क्योंकि उन्हें पता था कि स्टार खिलाड़ियों के बीच खेलने का शायद ही मौका बने।
डगआउट में बैठना पसंद नहीं
उन्होंने कहा, 'मैंने (नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद) इंदौर में अपने स्थानीय मैचों में खेलना शुरू कर दिया था। मुझे फिर फोन आया कि हम आपको लवनीथ सिसोदिया की जगह चुन रहे हैं। सिसोदिया चोटिल होने के कारण उस सत्र में टीम से बाहर हो गए थे।'
पाटीदार ने कहा, 'मैं सच कहूं तो किसी खिलाड़ी के विकल्प के रूप में नहीं आना चाहता था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मुझे वहां खेलने का मौका नहीं मिलेगा। मुझे हमेशा लगता है कि मैं वहां(डगआउट में) नहीं बैठना चाहता। कप्तान के तौर पर मध्यप्रदेश को 2024-25 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाने वाले पाटीदार ने कहा कि मैं थोड़े समय के लिए नाराज था, लेकिन फिर सामान्य हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।