Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB Vs PBKS: Rajat Patidar ने रचा इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का 15 साल पुराना IPL रिकॉर्ड

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 09:55 AM (IST)

    Rajat Patidar ने IPL इतिहास में एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया हैं। उन्होंने महज 30 पारियों में 1000 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं। पाटीदार ने इस मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। वह 35 से अधिक की औसत और 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ 1000 रन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

    Hero Image
    Rajat Patidar ने 1000 IPL रन पूरे करते ही सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rajat Patidar I000 IPL Runs: आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने आईपीएल में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ले से 18 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। इस पारी के दम पर उन्होंने अपने आईपीएल में 1000 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ को पछाड़ दिया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajat Patidar ने 1000 IPL रन पूरे करते ही सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar I000 IPL Runs) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह महज 30 पारियों में आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले साई सुदर्शन ने ये कारनामा 25 पारियों में किया था। इस दौरान रजत ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को पछाड़ दिया। 

    यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS: बारिश के बाद बरसे पंजाब के 'किंग्स', जीत का खोला पंजा; बेंगलुरु को घर में रौंदा

    सचिन और ऋतुराज दोनों ने ही ये मुकाम को हासिल करने के लिए 31 पारियां ली थी। अब इन दोनों दिग्गज से आगे रजत पाटीदार निकल गए हैं। 

    IPL में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Fastest to score 1000 runs in IPL)

    • साई सुदर्शन- 25 पारियां- गुजरात टाइटंस- 2024
    • रजत पाटीदार- 30 पारियां- आरसीबी- 2025
    • सचिन तेंदुलकर- 31 पारियां- 2010
    • ऋतुराज गायकवाड़- 31 पारियां- 2022
    • तिलक वर्मा- 33 पारियां-2019

    RCB Vs PBKS Highlights: पंजाब ने आरसीबी को 5 विकेट से रौंदा

    आईपीएल 2025 के 34वें मैच में आरसीबी की टीम की बैटिंग फ्लॉप रही। बारिश से बाधित मैच में 14-14 ओवर का खेल हुआ, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम की तरफ से विराट कोहली से लेकर लियाम लिविंगस्टन हर कोई फ्लॉप रहा। टिम डेविड चमके, जिन्होंने 50 रन की पारी खेली और आरसीबी को 95 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

    इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 12.1 ओवर में नेहल वढेरा की 19 गेंदों में 33 रन की पारी की मदद से लक्ष्य हासिल किया। आरसीबी के लिए जोश ने 3/14 शानदार गेंदबाजी की, लेकिन उनकी ये मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी।

    यह भी पढ़ें: RCB Vs PBKS: 'मेरा मकसद...', Shreyas Iyer ने रणनीति का किया खुलासा; आरसीबी को उसके घर पर हराने के लिए बनाया था प्लान